scriptCG Crime News: स्विमिंग पूल में तैरते मिली हैदराबाद के एग्रो कंपनी मैनेजर की लाश, डूबने से मौत की आशंका | CG Crime news: Body of Hyderabad agro company manager found in swimming pool | Patrika News
बिलासपुर

CG Crime News: स्विमिंग पूल में तैरते मिली हैदराबाद के एग्रो कंपनी मैनेजर की लाश, डूबने से मौत की आशंका

CG Crime news: हैदराबाद के रहने वाले एग्रो कंपनी के मैनेजर की संदिग्ध परिस्थितियों में स्विमिंग पूल में उसकी लाश मिली है। बताया गया कि वह क्लाइंट विजिट टूर पर बिलासपुर आया था..

बिलासपुरApr 26, 2025 / 03:47 pm

चंदू निर्मलकर

Bilaspur crime news
Bilaspur Crime news:बिलासपुर में हैदराबाद के एग्रो कंपनी के मैनेजर की लाश एक होटल के स्विमिंग पूल में मिली है। मृतक कंपनी के काम के सिलसिले में टूर पर छत्तीसगढ़ आया था। यहां बिलासपुर में एक होटल में ठहरा हुआ था। वहीं आज उसकी लाश स्विमिंग पूल में तैरते हुए मिली। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने नहाते समय डूबने से मौत की आंशका जताई है। तोरवा थाना पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

CG Criem news: कर्मचारियों ने जब स्वीमिंग पुल में उतरा तो..

पुलिस ने मृतक की पहचान हैदराबाद निवासी मोहम्मद फारूख के रूप में की है। मृतक एग्रो कंपनी में मार्केटिंग डिपार्टमेंट में मैनेजर थे। बताया गया कि क्लाइंट विजिट के सिलसिले में वह 24 अप्रैल को बिलासपुर पहुंचा। ​पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वह अपने रूम नंबर 211 में चेक इन करने के बाद नहाने के लिए होटल परिसर में बने स्वीमिंग पुल गया। नहाने के दौरान वह काफी देर तक पानी में रहा। जब कर्मचारियों ने स्वीमिंग पुल में जाकर देखा तो उसकी मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें

CG Crime: चरित्र शंका पर पत्नी की हत्या, सोते समय कुल्हाड़ी से किया वार

होटल कर्मचारी ने इसकी सूचना तोरवा पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने नहाते समय डूबने से मौत की वजह बताई है। फिलहाल पुलिस मृतक के मोबाइल समेत अन्य दस्तावेजों की जांच कर मौत की वजह तलाश रही है।

Hindi News / Bilaspur / CG Crime News: स्विमिंग पूल में तैरते मिली हैदराबाद के एग्रो कंपनी मैनेजर की लाश, डूबने से मौत की आशंका

ट्रेंडिंग वीडियो