गोविंद नगर सिरगिट्टी में अपनी बुआ के घर गर्मी की छुट्टियों पर आए 10 वर्षीय विवेक पैकरा का शव घर में मौजूद सीढ़ी की रेलिंग पर फांसी पर लटका मिला। मिली जानकारी के अनुसार बेलगहना दालसागर निवासी मनमोहन सिंह पैकरा का बेटा विवेक चौथी कक्षा का छात्र था। परीक्षा समाप्त होने के बाद वह अपनी बुआ तूल कुंवर पैकरा के घर आया हुआ था।
घटना के वक्त बुआ घर पर नहीं थी। दोपहर करीब 1 बजे सफाईकर्मियों ने रेलिंग में लटके शव को देखा। सूचना तत्काल सिरगिट्टी थाने में दी। पुलिस ने फंदे पर से शव को नीचे उतारा और फिर मर्ग कायम कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें