शहर के रामदुलारे आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में परीक्षा दे रही अभ्यर्थी अन्नू सूर्या ने अपने इनरगारमेंट में स्पाई कैमरा छुपा रखी थी, जबकि कान में ईयरपीस लगाकर परीक्षा केंद्र के ठीक बाहर ऑटो में बैठी महिला अनुराधा वॉकीटॉकी और टैबलेट के जरिए उसे नकल कराने में मदद कर रही थी।
Cheating in Exam: युवतियों को हिरासत में लेकर एफआईआर दर्ज
स्थानीय लोगों को संदिग्ध गतिविधियों पर शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस और
एनएसयूआई पदाधिकारियों को सूचना दी। एनएसयूआई के कार्यकर्ता परक्षा केंद्र पहुंचकर ऑटो में बैठी युवती और परीक्षा दे रही अभ्यर्थी की पहचान की। सरकंडा पुलिस ने उनके पास से स्पाई कैमरा, ईयरपीस, टैबलेट और वॉकी-टॉकी जब्त कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों युवतियों को हिरासत में ले लिया। सोमवार को पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी।
सरकंडा के केंद्राध्यक्ष पी. मंडल ने कहा की सरकंडा के केंद्र क्रमांक 1309 में कमरा नंबर 7 पर परीक्षा दे रही छात्रा नकल प्रकरण करते पकड़ी गई है। इनरगारमेंट में
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगा रखी थी। उनके पास से दो मोबाइल, एक लैपटॉप सहित अन्य सामान जब्त किया गया। व्यापमं के नियम अनुसार उन पर कार्रवाई की जाएगी। उन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।
शासन सख्त, गैर जमानती धाराएं लगाईं
इस मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया है। साथ ही शासन है स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा में धांधली का कोई प्रयास सफल नहीं होने दिया जाएगा। आरोपियों पर ग़ैर जमानती धाराएं लगायी गईं हैं। सरकार परीक्षा में ग़लत हथकंडे अपनाने वालों को बख्शेगी नहीं। परीक्षा देने के लिए अन्नू अपने साथ अनुराधा के साथ एक कार से पहुंची थी। अन्नू अंदर परीक्षा केंद्र गई तो अनुराधा कार में अपने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट निकालने लगी। यह देख कार चालक ने उसे बाहर उतार दिया और वहां से चला गया। अनुराधा ने एक ऑटो किराए पर लिया और उसी में अपना सेटअप जमा लिया। लेकिन कार चालक ने
एनएसयूआई के विकास सिंह को फोन कर सारी बात बता दी। परीक्षा खत्म होने के 15 मिनट पहले विकास मौके पर पहुंचकर नकल प्रकरण का भंडाफोड़ किया।
अंडमान, फिर बोली जशपुर से आए हैं
अन्नू और अनुराधा ने कहा कि वे अंडमान में रह रही थीं। छह माह पहले जशपुर शिफ्ट हुई हैं। जांच में पता चला कि परीक्षा दौरान अन्नू इनरगारमेंट के कैमरे से प्रश्न पत्र की तस्वीर बाहर भेजती रही। वहां से अनुराधा वॉकीटॉकी से अन्नू को जवाब देती रही।