scriptDhan Kharidi: धान खरीदी में प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी, कहा-लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी | Dhan Kharidi: Administration increased surveillance in paddy procurement | Patrika News
बिलासपुर

Dhan Kharidi: धान खरीदी में प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी, कहा-लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

Dhan Kharidi: बिलासपुर जिले में बैठक में धान खरीदी के सुचारु संचालन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए।

बिलासपुरJan 20, 2025 / 12:04 pm

Shradha Jaiswal

cg dhan kharidi
Dhan Kharidi: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बैठक में धान खरीदी के सुचारु संचालन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में पटवारियों और अन्य संबंधित अधिकारियों को भी शामिल किया गया था। एसडीएम ने नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सुबह से शाम तक उपार्जन केंद्रों पर उपस्थित रहकर कड़ी निगरानी रखें।
यह भी पढ़ें

Dhan Kharidi: 23 लाख किसानों ने बेचा धान, 25,549 करोड़ का हुआ भुगतान

Dhan Kharidi: खरीदी के अब 11 दिन शेष

बता दें की की कटे हुए टोकन का भौतिक सत्यापन पटवारी, कोटवार, आरएईओ और सचिव के माध्यम से कराएं। उन्होंने कहा कि केवल सत्यापित टोकन के आधार पर ही धान खरीदी की जाए और बिचौलियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि केवल वास्तविक किसानों को ही लाभ पहुंचे और किसी प्रकार की गड़बड़ी की स्थिति उत्पन्न न हो। बैठक में बिलासपुर तहसीलदार मुकेश देवांगन, बेलतरा तहसीलदार शशांक शुक्ला और बिलासपुर नायब तहसीलदार विभोर यादव भी उपस्थित थे।

धान खपाने की आशंका, सतर्कता बढ़ाई

धान खरीदी के अंतिम चरण में प्रशासन ने खासतौर पर सतर्कता बढ़ा दी है, क्योंकि इस समय गड़बड़ी और धान के खपाने की आशंका बढ़ जाती है। एसडीएम ने रकबा समर्पण, स्टॉक जमाने और टोकन काटने के समय विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यदि किसी भी स्तर पर गड़बड़ी पाई जाती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि अंतिम दौर पर बचे हुए रकबे पर दूसरे से धान खरीदकर अधिक मुनाफा कमाने के लिए कोचिए सक्रिय रहते हैं।

भौतिक सत्यापन में दो जगह मिली गड़बड़ियां, की कार्रवाई

अवैध धान संग्रहण और परिवहन के विरुद्ध रविवार को भी कार्रवाई जारी रही। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर संयुक्त टीमों ने रविवार को भौतिक सत्यापन के लिए निरीक्षण किया। दो ठिकानों में गड़बड़ियां पाई गई। जिला खाद्य अधिकारी अनुराग भदौरिया ने बताया कि उप तहसील गनियारी के ग्राम मुंडा में 150 बोरी धान अवैध रूप से ग्राम के निवासी श्याम बिहारी पाटले के घर पर वाहन से अनलोड किया जा रहा था।
जांच के दौरान नायब तहसीलदार द्वारा मौके पर उक्त धान के संबंध में जानकारी मांगी गई, किन्तु मौके पर उपस्थित कृषक द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका। इसलिए 150 कट्टी धान को मण्डी अधिनियम के तहत जब्त किया गया।

अंतिम चरण..

अनुविभागीय अधिकारी (रा.) तखतपुर के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के संयुक्त दल द्वारा धान उपार्जन केन्द्र विजयपुर विकासखंड तखतपुर में उपस्थित होकर रकबा सत्यापन का कार्य किया गया।
जांच के दौरान कृषक जनकसिंह द्वारा 776 क्विंटल धान के लिये टोकन कटाया गया था, किन्तु मौके पर रकबा सत्यापन में 105 क्विंटल धान (5 एकड़ का) कम पाया गया, जिसका रकबा समर्पण कराया गया। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए केवल 11 दिन ही बचे हैं। ऐसे में रविवार को कलेक्टर के निर्देशानुसार बिलासपुर एसडीएम पीयूष तिवारी ने धान उपार्जन केंद्र के प्रबंधक, ऑपरेटर एवं नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित की।

Hindi News / Bilaspur / Dhan Kharidi: धान खरीदी में प्रशासन ने बढ़ाई निगरानी, कहा-लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

ट्रेंडिंग वीडियो