scriptDongargarh Navratri Special Train: नवरात्रि पर रेलवे का बड़ा तोहफा! डोंगरगढ़ में 4 स्पेशल के साथ 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का होगा ठहराव, देखें List | Dongargarh Navratri Special Train: 10 express trains along with 4 special trains will stop in Dongargarh | Patrika News
बिलासपुर

Dongargarh Navratri Special Train: नवरात्रि पर रेलवे का बड़ा तोहफा! डोंगरगढ़ में 4 स्पेशल के साथ 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का होगा ठहराव, देखें List

Dongargarh Navratri Special Train: चैत्र नवरात्रि पर्व 30 मार्च से 6 अप्रैल के अवसर पर माड्ड बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ़ में लगने वाले मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने कई विशेष व्यवस्थाएं की हैं।

बिलासपुरMar 26, 2025 / 01:21 pm

Khyati Parihar

Dongargarh Navratri Special Train: नवरात्रि पर रेलवे का बड़ा तोहफा! डोंगरगढ़ में 4 स्पेशल के साथ 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का होगा ठहराव, देखें List
Dongargarh Navratri Special Train: चैत्र नवरात्रि पर्व 30 मार्च से 6 अप्रैल के अवसर पर माड्ड बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ़ में लगने वाले मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने कई विशेष व्यवस्थाएं की हैं। इसमें 4 स्पेशल ट्रेनों के साथ ही 10 एक्सप्रेस और अन्य ट्रेनों का अस्थायी ठहराव, स्पेशल ट्रेनों का संचालन और कुछ ट्रेनों के विस्तार की सुविधा दी जा रही है। रेलवे प्रशासन ने चार महत्वपूर्ण ट्रेनों में एक-एक सामान्य अतिरिक्त अस्थायी कोच लगाने का निर्णय लिया है।

अस्थायी रूप से विस्तारित और स्पेशल ट्रेनें

गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया 68742/ 68741 मेमू पैसेंजर का विस्तार रायपुर तक किया गया।
रायपुर-डोंगरगढ़-रायपुर 68729/ 68730 मेमू पैसेंजर को गोंदिया तक विस्तारित किया गया।
डोंगरगढ़-दुर्ग-डोंगरगढ़ 08709/ 08710 मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा।
दुर्ग-रायपुर-दुर्ग 08701/ 08702 मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
डोंगरगढ़ में अस्थायी ठहराव पाने वाली प्रमुख ट्रेनें
बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस 20843
भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस 20844
बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस 20845
बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 20846
बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस 12851
चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस 12852
बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस 12849
पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस 12850
रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 12772
सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस 12771
यह भी पढ़ें

Train News: यात्रियों को बड़ी राहत! रेलवे ने बहाल की ये 6 ट्रेनें, बैकुंठ-सिलियारी सेक्शन में रहेगा साढ़े 3 घंटे का ब्लॉक

गौरव: बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस बनी एसईसीआर की पहली आईएसओ सर्टिफाइड ट्रेन

भारतीय रेलवे की आधुनिक और प्रगतिशील ट्रेन सेवाओं में एक और उपलब्धि जुड़ गई है। बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को आईएसओ 9001/2015 प्रमाणन प्राप्त हुआ है, जो उत्कृष्ट गुणवत्ता, सुरक्षा, स्वच्छता और यात्री संतुष्टि का प्रमाण है। मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि यह रेलवे कर्मचारियों की कड़ी मेहनत, समर्पण और उच्चतम सेवा मानकों को लागू करने का परिणाम है।
इस वंदे भारत एक्सप्रेस के रखरखाव की जिम्मेदारी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कोचिंग डिपो, बिलासपुर में है। यहां के अधिकारियों, सुपरवाइजरों और कर्मचारियों ने नई तकनीक और उन्नत प्रणाली के माध्यम से इस ट्रेन के संचालन में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। यह प्रमाणन भारतीय रेलवे की सेवाओं को और अधिक विश्वसनीय और आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

सुविधा: यूटीएस ऐप, कतार से मिली मुक्ति

अनारक्षित टिकटिंग की प्रक्रिया को यात्रियों के सुविधा अनुकूल बनाने, यात्रियों को चिल्हर की झंझट व लंबी कतार से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन द्वारा घर बैठे अनारक्षित टिकट बुकिंग हेतु यूटीएस मोबाइल ऐप की सुविधा प्रदान की गई है। इस ऐप के द्वारा कितनी भी दूरी से किसी भी स्टेशन के लिए अनारक्षित टिकट सरलता से प्राप्त किया जा सकता है।

Hindi News / Bilaspur / Dongargarh Navratri Special Train: नवरात्रि पर रेलवे का बड़ा तोहफा! डोंगरगढ़ में 4 स्पेशल के साथ 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का होगा ठहराव, देखें List

ट्रेंडिंग वीडियो