scriptधान खरीदी में गड़बड़ी की आशंका, 28 संवेदनशील केन्द्रों की निगरानी में अधिकारी तैनात | Fear of irregularities in paddy procurement | Patrika News
बिलासपुर

धान खरीदी में गड़बड़ी की आशंका, 28 संवेदनशील केन्द्रों की निगरानी में अधिकारी तैनात

Dhan Kharidi: बिलासपुर जिले में धान खरीदी में गड़बड़ी की आशंका वाले 28 संवेदनशील खरीदी केन्द्रों की निगरानी के लिए विशेष अधिकारी तैनात किए गए हैं।

बिलासपुरJan 05, 2025 / 01:05 pm

Shradha Jaiswal

cg dhan kharidi

cg dhan kharidi

Dhan Kharidi: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में धान खरीदी में गड़बड़ी की आशंका वाले 28 संवेदनशील खरीदी केन्द्रों की निगरानी के लिए विशेष अधिकारी तैनात किए गए हैं। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर उप पंजीयक सहकारिता ने आदेश जारी किए हैं। प्रत्येक केंद्र के लिए दो अधिकारी होंगे।
यह भी पढ़ें

CG Dhan Kharidi: धान उठाव के लिए मिलर्स नहीं माने तो ट्रांसपोर्टर्स को सौंपी गई जिम्मेदारी, जानें मामला..

Dhan Kharidi: खरीदी केन्द्रों की निगरानी

एक सहकारिता विस्तार अधिकारी और दूसरा जिला सहकारी बैंक के सुपरवाइजर हैं। ये टीम एक साथ दौरा कर केंद्र की गतिविधियों पर नजर रखेगी और केंद्र में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था अथवा गड़बड़ी की सूचना सीधे कलेक्टर को देंगी। उप पंजीयक सहकारिता मंजू पाण्डेय ने बताया कि राजस्व और खाद्य विभाग की टीम पूर्ववत कार्य करती रहेंगी। इसके अतिरिक्त ये टीमें भी से केंद्र विशेष में काम करेंगी।
सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त शोभा बंदे को कोटा और तखतपुर तथा संजय फ्रेंकलिन को बिल्हा और मस्तूरी के लिए इस काम के लिए प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। गठित विशेष दल में कोटा ब्लॉक के केंदा खरीदी केंद्र में सीईओ एनएन पुरेना और सहकारी बैंक करगी रोड के सुपरवाइजर मनहरण साहू को निरीक्षण की जिमेदारी सौंपी गई है। चपोरा, पचरा और पोंडी केंद्र में एनएन पुरेना और सुपरवाइजर गुरुदयाल यादव जांच करेंगे।

Hindi News / Bilaspur / धान खरीदी में गड़बड़ी की आशंका, 28 संवेदनशील केन्द्रों की निगरानी में अधिकारी तैनात

ट्रेंडिंग वीडियो