छत्तीसगढ़ में यह ट्रेंड उस वक्त चर्चे में आया जब सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी आगमन पर एक्स पर दोनों की घिबली फोटो पोस्ट की। इसके बाद से बड़ी संख्या में यूजर्स ने अपनी घिबली बनाई। अगर आप सोशल मीडिया रोजाना यूज करते हैं, तो आप इस नए ट्रेंड से बिल्कुल भी अंजान नहीं होंगे।
घिबली-स्टाइल पोर्र्टेट एक ऑनलाइन ट्रेंड के रूप में शुरू हुआ ये ट्रेंड जल्द ही एक सोशल मीडिया क्रांति बन गया। सेलिब्रिटी, इंफ्लूएंसर से लेकर आपके अपने मां और पिताजी तक, हर कोई इस ट्रेंड को फॉलो कर रहा है। सभी बड़े शौक से अपने नए एनीमे-इंस्पायर्ड अवतार को कैप्शन के साथ पोस्ट कर रहे हैं।
क्या कहते हैं यूजर
इन्लुएंसर तेज साहू, लवी साहू, राकेश प्रजापति ने कहा, सोशल मीडिया के पुराने ढर्रे से मैं बोर हो गया था लेकिन इस ट्रेंड ने नया जोश भर दिया। सीए रिद्धि जैन ने कहा, किसी भी नए ट्रेंड को फॉलो करने का अपना ही आनंद है। जब आपके चारों तरफ कोई नई चीज घुमड़ रही होती है तो भला आप कैसे पीछे रह सकते हैं। रंगकर्मी सिग्मा उपाध्याय ने कहा, घिबली लुक बहुत ही अट्रैक्टिव है। ट्रेंड के साथ चलने का जोरदार अनुभव रहा।