scriptHit and Run Case: बेकाबू कार ने 2 को कुचला, गेंद की तरह 10 फीट उछलकर गिरे युवक, फिर… देखें हादसे का LIVE VIDEO | Hit and Run Case: Uncontrolled car crushes 2 people | Patrika News
बिलासपुर

Hit and Run Case: बेकाबू कार ने 2 को कुचला, गेंद की तरह 10 फीट उछलकर गिरे युवक, फिर… देखें हादसे का LIVE VIDEO

Hit and Run Case: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और कोरिया जिले में गुरुवार को हिट एंड रन का मामला सामने आया है। बिलासपुर में तेज रफ्तार कार ने राह चलते 2 युवकों को रौंद दिया, जबकि महिलाएं और बच्ची बाल-बाल बच गई।

बिलासपुरApr 18, 2025 / 12:07 pm

Khyati Parihar

Hit and Run Case: बेकाबू कार ने 2 युवक को कुचला, गेंद की तरह 10 फीट उछलकर गिरे, फिर… देखें हादसे का LIVE VIDEO
Hit and Run Case: बिलासपुर तोरवा क्षेत्र के महमंद में गुरुवार को एक तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे दो युवकों को ठोकर मार दी। इससे दोनों घायल होगए। इधर चालक वाहन समेत फरार हो गया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी गोपी निषाद और उसका साथी रोहित निषाद गुरुवार को सुबह करीब 11.30 पर लालखदान महमंद की ओर पैदल जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से एक तेज रफ्तार कार उन्हें टक्कर मारती हुई आगे बढ़ गई। कार से टकराने पर दोनों युवकों को सामान्य चोटें आईं। पीड़ितों ने कार क्रमांक सीजी 10 ए एक्स 2840 का नंबर नोट कर थाने में कार चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कार को जग्ब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया।

देखें VIDEO

झपकी आने से हुई घटना

पूछताछ में चालक ने बताया कि वह सरसिवा भटगांव से सिरगिट्टी अपने घर जा रहा था। महमंद के पास उसे झपकी आ गई थी, जिसके चलते उसकी गाड़ी की स्पीड बढ़ गई और यह हादसा हुआ। गनीमत थी इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई। बहरहाल इस मामले में अपराध दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। वहीं बगल से चल रही 2 महिलाएं और एक बच्ची मुश्किल से जान बचाई। वहीं आसपास मौजूद लोग फौरन पुलिस को सूचना देते हैं। एम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
यह भी पढ़ें

Road accident: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत, पिता-पुत्र की हालत गंभीर, रेफर

दूसरी घटना- बच्ची को स्कॉर्पियो से कुचलकर मार डाला

वहीं दूसरी वारदात कोरिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है। बुधवार रात प्रेमाबाग के बाबू कालोनी में हिमांशी अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी स्कॉर्पियो कार में ड्राइविंग सीख रहे आयुष पैकरा (23) ने उस पर कार चढ़ा दी।

Hindi News / Bilaspur / Hit and Run Case: बेकाबू कार ने 2 को कुचला, गेंद की तरह 10 फीट उछलकर गिरे युवक, फिर… देखें हादसे का LIVE VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो