scriptयात्रियों के लिए खुशखबरी! बिलासपुर के इस स्टेशन में रुकेंगी यह 10 एक्सप्रेस ट्रेनें, चालीसा महोत्सव में हो सकेंगे शामिल | Indian Railways: Temporary stoppage of 10 express trains at Chakarbhatta | Patrika News
बिलासपुर

यात्रियों के लिए खुशखबरी! बिलासपुर के इस स्टेशन में रुकेंगी यह 10 एक्सप्रेस ट्रेनें, चालीसा महोत्सव में हो सकेंगे शामिल

Bilaspur Train News: चकरभाटा में होने वाले चालिसा महोत्सव में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं एवं रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी ठहराव रायपुर मंडल के चकरभाठा रेलवे स्टेशन में दिया जाएगा।

बिलासपुरJan 04, 2025 / 11:28 am

Khyati Parihar

Indian Railway

Indian Railway

Indian Railways: बिलासपुर के चकरभाठा में आयोजित चालीहा महोत्सव में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं एवं रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने चकरभाठा स्टेशन पर 9 और 10 जनवरी को 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी ठहराव निर्धारित किया है। यह ठहराव केवल दो दिनों के लिए ही होगा।
इन ट्रेनों का ठहराव रायपुर मंडल के चकरभाठा स्टेशन में 1 मिनट के लिए किया जाएगा। इससे सीधे समुदाय के श्रद्धालुओं और आसपास के यात्रियों को आसानी से चकरभाठा पहुंचने में मदद करेगा, विशेष रूप से चालीहा महोत्सव के दौरान जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु यात्रा करेंगे।
यह भी पढ़ें

Indian Railways: बड़ा झटका! 4 जनवरी से 16 जनवरी तक रद्द रहेंगी ये 6 ट्रेनें, तो कई के बदले रूट, देखें List

चकरभाठा स्टेशन: 1 मिनट के लिए ये ट्रेनें ठहरेंगी

  • 18239 कोरबा- इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस 21.07 बजे पहुंचेगी, 21.08 बजे रवाना होगी।
  • 18240 इतवारी-कोरबा शिवनाथ एक्सप्रेस 06.37 बजे पहुंचेगी, 06.38 बजे रवाना होगी।
  • 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 14.34 बजे पहुंचेगी, 14.35 बजे रवाना होगी।
  • 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 10.29 बजे पहुंचेगी, 10.30 बजे रवाना होगी।
  • 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस 18.07 बजे पहुंचेगी, 18.08 बजे रवाना होगी।
  • 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस 09.15 बजे पहुंचेगी, 09.16 बजे रवाना होगी।
  • 18517 कोरबा-विशाखापटनम लिंक एक्सप्रेस 18.27 बजे पहुंचेगी, 18.28 बजे रवाना होगी।
  • 18518 विशाखापटनम-कोरबा लिंक एक्सप्रेस 08.44 बजे पहुंचेगी, 08.45 बजे रवाना होगी।
  • 12855 बिलासपुर- इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस 15.36 बजे पहुंचेगी, 15.37 बजे रवाना होगी।
  • 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 14.02 बजे पहुंचेगी, 14.03 बजे रवाना होगी।

Hindi News / Bilaspur / यात्रियों के लिए खुशखबरी! बिलासपुर के इस स्टेशन में रुकेंगी यह 10 एक्सप्रेस ट्रेनें, चालीसा महोत्सव में हो सकेंगे शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो