scriptBilaspur News: खेल-खेल में तालाब के पास पहुंच गया डेढ़ साल का मासूम, डूबने से हो गई मौत, पसरा मातम | Innocent dies after drowning in a pond | Patrika News
बिलासपुर

Bilaspur News: खेल-खेल में तालाब के पास पहुंच गया डेढ़ साल का मासूम, डूबने से हो गई मौत, पसरा मातम

Bilaspur News: बिलासपुर जिले के ग्राम अकोला में हादसे में डेढ़ साल के मासूम बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है…

बिलासपुरApr 13, 2025 / 10:36 am

Khyati Parihar

Bilaspur News: खेल-खेल में तालाब के पास पहुंच गया डेढ़ साल का मासूम, डूबने से हो गई मौत, पसरा मातम
Bilaspur News: बिलासपुर जिले के ग्राम अकोला में हादसे में डेढ़ साल के मासूम बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है, वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम अकोला निवासी अर्जुन कुमार मैत्री किसी आवश्यक कार्य से घर से बाहर गए हुए थे, जबकि उनकी पत्नी भी कार्यवश बाहर थीं। इसी दौरान उनका डेढ़ वर्षीय पुत्र अंकित मैत्री घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। खेलते-खेलते सभी बच्चे घर से लगभग 100 मीटर दूर स्थित बंधवा तालाब की ओर चले गए, जहां वे तालाब की पचरी पर बनी सीढ़ियों के पास खेलने लगे। इसी बीच अचानक अंकित का पैर फिसल गया और वह सीधे तालाब में जा गिरा।
यह भी पढ़ें

Suicide Case: युवक ने खुद का गला काटा…. पत्नी के दिए पैसे से खरीदकर लाया था चाकू, खून से लथपथ भाई ने देखी लाश

बच्चे की मौत

साथ मौजूद बच्चों ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को सूचना दी। इस पर पास ही गाय चरा रहे एक चरवाहे ने तत्काल तालाब में कूदकर अंकित को बाहर निकाला और परिजनों को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही पिता अर्जुन मैत्री मौके पर पहुंचे और बच्चे को तत्काल मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मर्ग कायम कर मल्हार पुलिस चौकी की टीम घटना की जांच में जुटी हुई है।

Hindi News / Bilaspur / Bilaspur News: खेल-खेल में तालाब के पास पहुंच गया डेढ़ साल का मासूम, डूबने से हो गई मौत, पसरा मातम

ट्रेंडिंग वीडियो