CG News: मैप में लाल घेरे में शराब दुकान व क्षेत्र कोनी, बिरकोना खमतराई
चिंता का विषय यह है कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पीछे वाला शराब दुकान को कोनी क्षेत्र से हटाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी, प्रशासन ने न सिर्फ उसे अब तक नहीं हटाया, बल्कि कोनी क्षेत्र में बिलासा ताल के पीछे एक नई
शराब दुकान खोल दी है। सरकंडा ड्रीमलैंड स्कूल के पास स्थित शराब दुकान को अब बिलासा ताल के पीछे शिट कर दिया गया है, जो कि कोनी क्षेत्र की सीमा में ही आता है।
4 दुकानें खोल दीं
स्थानीय लोगों का कहना है कि एजुकेशन हब के चार किलोमीटर के दायरे में आबकारी विभाग ने चार शराब दुकानें खोल दी हैं। एक शराब दुकान सेंट्रल
यूनिवर्सिटी के पीछे है। दूसरी सुंदरलाल यूनिवर्सिटी के आगे बिरकोना नहर के पास है। तीसरी एनडीआर कॉलेज और सुंदरलाल यूनिवर्सिटी के बीच अशोक वाटिका के पास और चौथी दुकान बिलासा ताल के पास खोल दी गई है।
लंबे समय से शराब दुकान हटाने की मांग
विश्वविद्यालय प्रशासन, छात्रों और सामाजिक संगठनों ने सहायक आबकारी आयुक्त नवनीत तिवारी, कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपकर मांग की थी कि शिक्षा क्षेत्र के बीच संचालित
शराब दुकान को तत्काल हटाया जाए। सहायक आबकारी आयुक्त ने तब यह आश्वासन दिया था कि दुकान को शीघ्र ही अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया जाएगा,पर न तो दुकान हटी, न ही नई जगह तय हो सकी। उल्टे एक और दुकान खोल दी गई।
सारी दुकानें निजी जमीन पर ही खोली
आबकारी विभाग ने एक ओर इन शराब दुकानों को एजुकेशन क्षेत्र कोनी में खोल दिया है। ऊपर से इन दुकानों को जिस जमीन पर खोला गया है वह सभी निजी व्यक्तियों की है। इसके बदले हर माह लाखों रुपए सरकारी खजाने से खाली हो रहे हैं। वर्तमान में जो कोनी क्षेत्र में नई दुकान खोली जा रही है, वहाँ सिस की नई मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल खुल गई है और वेटनरी कॉलेज के लिए बिल्डिंग भी तैयार हो रही है।