पूछताछ किए जाने पूरा माजरा सामने आया। यही नहीं प्रभारी प्राचार्य लहरे ने बिना आवेदन पत्र के गैरहाजिर 4 शिक्षकों की उपस्थिति पंजी में सीएल भी चढ़ा दिया था। आवेदन पत्र मांगने पर बगले झांकने लगे।
इन पर कार्रवाई
प्राचार्य लहरे सहित 9 शिक्षक और कर्मचारी को शोकाज नोटिस जारी किया गया है। इनमें बिना आवेदन पत्र के अनुपस्थित शिक्षकों में लेक्चरर एम. मीणा, सविता गांगुली, व्यायाम निदेशक डॉ. किरण सरावगी और एक कर्मचारी डीके चतुर्वेदी शामिल हैं। कुछ शिक्षक गप्प हांकते पाए गए। टाइम टेबल तक नहीं
स्कूल में अभी तक न टाइम टेबल जारी किया गया है और न ही पाठ्यक्रम पंजी बनाई गई है। डायरी भी संधारित होना नहीं पाया गया। ऐसे लापरवाह 4 शिक्षकों को भी नोटिस थमाया गया है। इसके बाद डीईओ ने खैरा (छपोरा) स्कूल के निरीक्षण में व्यवस्था दुरुस्त पाई गई।