PM Modi CG Visit: अधिकारियों की छूट्टी निरस्त कर दी गई
शहर में इतनी जगह और कनेक्टिविटी न होने के कारण वहां सभा स्थल तय किया गया है। कलेक्टर अवनीश शरण एवं एसपी रजनेश सिंह ने अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यक्रम की सफलता के लिए जवाबदारी सौंपी। अधिकारियों के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए अलग से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। कार्यक्रम संपन्न होने तक अधिकारियों की
छूट्टी निरस्त कर दी गई है। सभी को अपने मुख्यालय में रहकर मोबाइल फोन हमेशा चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं। प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारी के समन्वय के लिए नगर निगम आयुक्त अमित कुमार को नोडल अधिकारी और जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल को सहायक नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
2 लाख हितग्राही आने की संभावना
पार्किंग, एंबुलेंस, मेडिकल स्टाफ सहित अस्थायी ऑफिस: कार्यक्रम में राज्यभर से विभिन्न योजनाओं के लगभग 2 लाख हितग्राहियों के आने की संभावना है। कार्यक्रम की तैयारी तीन चरणों में की जानी है। प्रथम चरण में होली त्योहार तक ग्राउण्ड क्लियरेंस, पार्किंग प्लान तथा समारोह स्थल तक पहुंच मार्ग तैयार किए जाएंगे। दूसरे चरण में 16 से 25 तारीख तक स्थल पर डोम एवं टेन्ट तैयार किए जाएंगे। तीसरे चरण में तैयारियों को फिनिशिंग टच दिया जाएगा। समारोह स्थल के साथ पार्किंग में भी एबुलेंस एवं चिकित्सा स्टाफ रखने के निर्देश प्रशासन ने दिए हैं। प्रत्येक सेक्टर में एक मितानिन जीवन रक्षक दवा के साथ उपलब्ध रहेगी। पार्किंग स्थल पर स्वच्छ पेयजल, छाया, शौचालय, एनाउंस सिस्टम रहेंगे। 25 तारीख से सरकारी और एसईसीएल, एनटीपीसी और रेल्वे के रेस्ट हाउस अधिग्रहित करने के निर्देश दिए गए हैं।
अवनीश शरण, कलेक्टर: प्रधानमंत्री की सभा के लिए विस्तृत कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। वे प्रदेश स्तरीय योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के साथ हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ वितरण करेंगे। पर्याप्त जगह और कनेक्टिविटी के मद्देनजर मोहभट्ठा में सभा रखी गई है।
संभागायुक्त कावरे और आईजी ने सभास्थल का लिया जायजा
मोहभट्ठा में आमसभा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। संभागायुक्त महादेव कावरे, आईजी संजीव शुक्ला ने अधिकारियों की टीम साथ लेकर दोपहर में स्थल निरीक्षण किया। कलेक्टर अवनीश शरण, एसपी रजनेश सिंह सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस के आला अफसर उपस्थित थे। अधिकारियों ने मैदान के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए स्थल चिन्हांकित कर तैयारियां प्रारंभ करने के निर्देश दिए।तीन-चार बुलडोजर ने मैदान समतलीकरण का कार्य तुरंत शुरू कर दिया। अधिकारियों ने हेलीपेड, मंच, बैठक व्यवस्था, बैरिकेडिंग, प्रदर्शनी स्थल, पार्किंग,सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए।
कार्यक्रम स्थल से शहर तक कड़ी सुरक्षा-जांच
PM Modi CG Visit: तैयारी बैठक में एसपी रजनेश सिंह ने सुरक्षा के लिहाज से
पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने समारोह स्थल एवं शहर में सुरक्षा जांच बढ़ाने को भी कहा है। कार्यक्रम स्थल के आस-पास मधुमक्खियों के छत्ते न हो, इसका परीक्षण कर लिया जाए। डीएसपी एवं इससे उच्च स्तर के पुलिस अधिकारियों को विभिन्न सेक्टरों के लिए नोडल अधिकारी बनाए जा रहे हैं।