यह भी पढ़ें:
CG News: देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध, दिल्ली में सबसे ज्यादा 144.4 दर तो छत्तीसगढ़ में ऐसा है औसत प्रतिशत मंगला, दीनदयाल कॉलोनी ऑटो स्टैंड पर पहुंचते ही सबसे पहले ऑटो चालकों की घूरती निगाहें उस पर पड़ीं। यहां खड़े असामाजिक तत्वों की गंदी नजरों के साथ फब्तियां कानों तक पहुंच रही थीं। एक ऑटो में बैठीं उसमें
महिलाओं के साथ पुरुष भी बैठे। पूरे समय गंदी नजरों का सामना करना पड़ा। मंगला चौक में उतरने तक यही स्थिति बनी रही।
इसके आगे मंगला चौक पर रिंगरोड-2 होते हुए राजीव गांधी चौक जाने के लिए रुकने पर यहां पहले से ही युवाओं व अधेड़ उम्र के कुछ लोग नजर आए। इसमें से दो युवाओं ने मेरे कपड़ों को लेकर कमेंट किया। पलट कर देखने पर बुरी तरह ठहाका लगाकर हंसने लगे। एक ऑटो में कोई सवारी नहीं थी, ऑटो वाले ने कहा कि कुछ सवारी मिल जाए, तब चलते हैं। इस बीच अकेली बैठी रही, तो भी सुकून नहीं रहा। आसपास खड़े ऑटो वाले फब्तियां कसते रहे- आजा मेरी गाड़ी में बैठ जा…।