scriptमौत के मुंह से बचकर आई हूं साहब! आरोपी को फांसी दी जाए, इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने एसपी दफ्तर का किया घेराव | The SP office was surrounded in the teacher's kidnapping case | Patrika News
राजनंदगांव

मौत के मुंह से बचकर आई हूं साहब! आरोपी को फांसी दी जाए, इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने एसपी दफ्तर का किया घेराव

CG News: डोंगरगांव क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल की टीचर के अपहरण मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी भर्रेगांव निवासी अनूप चंद्राकर को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है पर पीड़िता व उसके गांव वाले कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं।

राजनंदगांवMay 21, 2025 / 07:11 pm

Khyati Parihar

ग्रामीणों ने एसपी दफ्तर का किया घेराव - ( फोटो - पत्रिका)
CG News: डोंगरगांव क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल की टीचर के अपहरण मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी भर्रेगांव निवासी अनूप चंद्राकर को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है पर पीड़िता व उसके गांव वाले कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। पीड़िता के साथ गांव की महिलाओं ने मंगलवार को एसपी दफ्तर का घेराव किया। महिलाएं हाथों में ततियां लेकर आरोपी को सजा ए मौत देने की मांग कर रही थीं। पीड़िता ने कहा कि मैं मौत के मुंह से बचकर आई हूँ, इसलिए आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।
पीड़िता ने मांग रखी कि जिस कार से अपहरण किया गया था, उसके मालिक के नाम को उजागर किया जाए। पीड़िता ने यह भी खुलासा किया कि मुख्य आरोपी का एक रिश्तेदार पुलिस विभाग में अधिकारी है। उक्त पुलिस अफसर को आरोपी की हरकतों से दो-तीन बार अवगत करा चुकी थी। बावजूद उक्त पुलिस अफसर ने कुछ नहीं किया और इतनी बड़ी घटना हो गई।

घटना से गांव की छात्राएं सहमी हुईं

ग्रामीण महिलाओं का कहना था कि इस घटना के बाद से स्कूल, कॉलेज जाने वाली छात्राएं सहमी हुई हैं। इसलिए आरोपियों को सत सजा दी जाए। महिलाएं इस दौरान पूछ रही थीं कि आरोपी को किस थाने में बिठाया गया है, उसे सामने लाने की भी मांग कर रही थीं।
यह भी पढ़ें

बत्ती गुल: काम के समय सोते दिखे बिजली विभाग के कामचोर कर्मचारी, मारते रहे खर्राटे, Video वायरल

मारने के लिए ले गया था

पीड़िता के साथ ही गांव की महिलाएं एसपी दफ्तर के सामने नारेबाजी करते हुए बैठ गई थीं। एएसपी राहुल देव शर्मा को पीड़िता ने कहा कि मुख्य आरोपी मुझे जान से मारने के लिए लेकर गया था। शरीर पर पेट्रोल छिड़क दिया था। बार-बार माचिस जलाकर डराता रहा। इस भयावह मंजर के बीच से बड़ी मुश्किल से बचकर निकली हूं। ऐसे में जब आरोपी गिरफ्तार हुआ तो मुझे सूचना क्यों नहीं दी गई। पीड़िता का कहना था कि आरोपी को ऐसी सजा दी जाए कि वह दोबारा किसी अन्य लड़की के साथ ऐसी हरकत न कर सके।

इन धाराओं के तहत कार्रवाई की गई

मौके पर मौजूद एएसपी राहुल देव शर्मा ने पीड़िता के साथ ही गांव की महिलाओं को बताया कि आरोपी के विरुद्ध बहुत सारी धाराएं लगाई गई है, इसलिए बचना मुश्किल है। पीड़िता को धाराओं की पूरी जानकारी दी गई तब जाकर वे शांत हुए। एएसपी शर्मा ने बताया कि पीड़िता ने एफआईआर में जो लिखवाई है, उस आधार पर धाराएं लगाकर कार्रवाई की गई है। आरोपियों के विरुद्ध धारा 138, 140(2), 140(3), 296, 115(2), 351(2), 3(5),74,124 जोड़ी गई।

दिल्ली में दबोच लिया

पुलिस की टीम ने मुख्य आरोपी अनूप को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम ने आरोपी से पूछताछ भी की है। आरोपी गोवा भागने के लिए दिल्ली में टिकट लेकर स्टेशन में ट्रेन आने का इंतजार कर रहा था। पूर्व में आरोपी के विरुद्ध चौकी सुरगी में आबकारी एक्ट एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई हुई है। डोंगरगांव से धारा 170 बीएनएस व धारा 296, 115 (2), 351 (3) दर्ज था। आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है।

Hindi News / Rajnandgaon / मौत के मुंह से बचकर आई हूं साहब! आरोपी को फांसी दी जाए, इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने एसपी दफ्तर का किया घेराव

ट्रेंडिंग वीडियो