scriptCG Tourism: छत्तीसगढ़ का ये टाइगर रिजर्व है बहुत खास, जन्नत की सैर का करेंगे अनुभव, देखें तस्वीरें | Patrika News
बिलासपुर

CG Tourism: छत्तीसगढ़ का ये टाइगर रिजर्व है बहुत खास, जन्नत की सैर का करेंगे अनुभव, देखें तस्वीरें

CG Tourism: छत्तीसगढ़ की अपनी अलग ही पहचान है, ये प्राकृतिक सुंदरता के लिए भी जाना जाता है. बिलासपुर जिले से अमरकंटक मार्ग पर अचानकमार टाइगर रिजर्व है, यहां आप घूम सकते हैं।

बिलासपुरJan 10, 2025 / 06:39 pm

Love Sonkar

CG Tourism
1/7
छत्तीसगढ़ की अपनी अलग ही पहचान है, ये प्राकृतिक सुंदरता के लिए भी जाना जाता है. बिलासपुर जिले से अमरकंटक मार्ग पर अचानकमार टाइगर रिजर्व है, यहां आप घूम सकते हैं।
CG Tourism
2/7
छत्तीसगढ़ का राजकीय पशु वनभैंसा, जिसे बाइसन कहा जाता है, यहां के जंगलों में बड़ी संख्या में पाया जाता है। यह जानवर बेहद शक्तिशाली होता है और इसे जंगल में देखना एक रोमांचक अनुभव हो सकता है।
CG Tourism
3/7
यह जंगल टाइगर रिजर्व होने के कारण बाघों की उपस्थिति के लिए प्रसिद्ध है। यहां सफर करते हुए कई बार पर्यटक बाघों को अपने सामने देख चुके हैं।
CG Tourism
4/7
अचानकमार का बड़ा हिस्सा कोर ज़ोन के रूप में संरक्षित है, जिसे मुख्य रूप से बाघों के सुरक्षित आवास के लिए विकसित किया गया है।
CG Tourism
5/7
इसके अलावा आप खरगोश, हिरण, चीतल जैसे जानवरों को भी आसानी से देख सकते हैं। यदि आप सुबह-सुबह जंगल में घूमने निकलें, तो आपको हिरण सड़क के किनारे या जलस्रोत के पास पानी पीते हुए नजर आ सकते हैं।
CG Tourism
6/7
यहाँ पहुंचने के लिए मार्ग इतना खूबसूरत है कि आपको ड्राइव में मजा ही आ जाएगाअचानकमार के घने जंगलों का प्राकृतिक सौंदर्य, शांत वातावरण और ताजी हवा आपको प्रकृति की गोद में होने का अनुभव कराता है।
CG Tourism
7/7
CG यह जानवर बेहद शक्तिशाली होता है और इसे जंगल में देखना एक रोमांचक अनुभव हो सकता है। हालांकि, इनसे सुरक्षित दूरी बनाए रखना बेहद जरूरी है।

Hindi News / Photo Gallery / Bilaspur / CG Tourism: छत्तीसगढ़ का ये टाइगर रिजर्व है बहुत खास, जन्नत की सैर का करेंगे अनुभव, देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.