scriptबच्चे के दांत आने से पहले मसूड़ों की सफाई पर ध्यान दें | Patrika News
बॉडी एंड सॉल

बच्चे के दांत आने से पहले मसूड़ों की सफाई पर ध्यान दें

माता-पिता नवजात बच्चे के मुंह और दांतों की सफाई को लेकर फिक्र नहीं करते हैं।

Sep 16, 2018 / 05:47 am

शंकर शर्मा

बच्चे के दांत आने से पहले मसूड़ों की सफाई पर ध्यान दें
1/4

माता-पिता नवजात बच्चे के मुंह और दांतों की सफाई को लेकर फिक्र नहीं करते हैं। शिशु के दांत आने का समय तय होता है और सफाई नहीं करने से ओरल कैविटी की आशंका रहती है।

बच्चे के दांत आने से पहले मसूड़ों की सफाई पर ध्यान दें
2/4

ऐसे में मसूड़ों को साफ करना चाहिए। जब बच्चे के दांत आएंगे तब उसके दांतों में कीड़े लगने का खतरा अधिक रहेगा। मसूड़े का रंग उसकी सेहत बता देता है।

बच्चे के दांत आने से पहले मसूड़ों की सफाई पर ध्यान दें
3/4

मसूड़े का रंग कोरल पिंक है तो वे हैल्दी है। अगर रंग लाल या काला हो गया है तो इसका मतलब स्वास्थ्य संबंधी परेशानी है। उसमें किसी तरह की तकलीफ है तो दांत संबंधी रोग तेजी से फैलता है।

बच्चे के दांत आने से पहले मसूड़ों की सफाई पर ध्यान दें
4/4

दांत की बीमारी बहुत गंभीर है क्योंकि इसमें होने वाला दर्द काफी परेशान करता है। ठीक होने में समय भी लगता है। बच्चों से बड़ों को दिन में दो बार ब्रश जरूर करना चाहिए।

Hindi News / Photo Gallery / Health / Body & Soul / बच्चे के दांत आने से पहले मसूड़ों की सफाई पर ध्यान दें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.