रसीद पर लिखा था ममूटी का असली नाम, बना विवाद का कारण
इसी महीने की शुरुआत में मोहनलाल सबरीमाला मंदिर पहुंचे थे और उन्होंने मामूट्टी की सेहत के लिए वहां पूजा अर्चना की थी। इस दौरान एक रसीद वायरल हुई थी, जो देवस्वोम ऑफिस से जारी की गई थी, जिसमें मामूट्टी का असली नाम लिखा हुआ था। इसके बाद सोशल मीडिया पर इस पूजा को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं। कई यूजर्स ने इसे धर्म से जोड़ते हुए मोहनलाल पर निशाना साधा, क्योंकि वह मुस्लिम हैं और इस्लाम धर्म के अनुयायी हैं। एक पूर्व संपादक ने यहां तक कह दिया कि अल्लाह से ही प्रार्थना करो।
मोहनलाल बोले- मेरा पर्सनल मैटर
इस ट्रोलिंग के बाद मोहनलाल ने अपनी सफाई पेश की और इसे पर्सनल मैटर बताया। उन्होंने कहा, “प्रार्थना एक व्यक्तिगत मामला है और इसके बारे में बेवजह की बातें नहीं की जानी चाहिए।” मोहनलाल ने साफ किया कि यह पूजा उनके व्यक्तिगत विश्वास और मामूट्टी के प्रति उनकी शुभकामनाओं का हिस्सा थी, न कि किसी धार्मिक विवाद का कारण। यह भी पढ़ें