scriptअमिताभ बच्चन-दीपिका पादुकोण स्टारर ‘Piku’ दोबारा सिनेमाघरों में देगी दस्तक, जानें रिलीज डेट | Patrika News
बॉलीवुड

अमिताभ बच्चन-दीपिका पादुकोण स्टारर ‘Piku’ दोबारा सिनेमाघरों में देगी दस्तक, जानें रिलीज डेट

Piku Re-Release: अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और दिवंगत इरफान खान की फिल्म थियेटर्स में दोबारा दस्तक देगी।

मुंबईApr 19, 2025 / 09:03 pm

Saurabh Mall

Piku Re-Release

Piku Re-Release

Piku Movie Re-Release: 2015 में रिलीज हुई शूजीत सरकार की दिल को छू लेने वाली फिल्म पीकू एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौट रही है। अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और दिवंगत इरफान खान जैसे बेहतरीन कलाकारों से सजी इस फिल्म ने अपने खास अंदाज, गहरे इमोशन्स और हल्के-फुल्के ह्यूमर से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली थी।

दीपिका पादुकोण ने बताया कब होगी फिल्म रिलीज

पीकू की री-रिलीज़ का ऐलान करते हुए दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में अमिताभ बच्चन फिल्म की यादें ताज़ा करते हुए इसकी दोबारा रिलीज की जानकारी देते नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ दीपिका ने कैप्शन में लिखा, “एक फिल्म जो हमेशा मेरे दिल के सबसे करीब रहेगी – पीकू 9 मई 2025 को अपनी 10वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए फिर से थियेटर्स में लौट रही है!
इरफान… हम आपको याद करते हैं। और अक्सर आपके बारे में सोचते हैं…”

पीकू फिल्म की खासियत

पीकू एक ऐसी फिल्म है जिसे एक पिता और बेटी के रिश्ते को खूबसूरती और सादगी से परदे पर उतारा गया है।
शूजीत सरकार की बेहतरीन डायरेक्शन, और अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण व दिवंगत इरफान खान की यादगार परफॉर्मेंस ने इस कहानी को एक अलग ही ऊंचाई दी। यही वजह है कि पीकू आज भी लोगों के दिलों में उसी प्यार और अपनापन के साथ जिंदा है।
इस फिल्म का म्यूज़िक जितना सुकून देने वाला था, उतने ही इसके सीन भी यादगार रहे। कह सकते हैं कि पीकू आज भी हमारे साथ है, तकरीबन एक दशक बाद भी। अब जब ये फिल्म दोबारा सिनेमाघरों में आ रही है, तो फैन्स के लिए इस खूबसूरत सफ़र को फिर से बड़े पर्दे पर देखने और महसूस करने का ये एक खास मौका होगा।

अमिताभ बच्चन को मिला बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड

पीकू जब पहली बार सिनेमाघरों में आई थी, तब इसने सिर्फ दर्शकों का दिल नहीं जीता, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल का प्रदर्शन किया। भारत में लगभग ₹63 करोड़ और वर्ल्डवाइड ₹141 करोड़ की कमाई करने वाली इस फिल्म ने कमर्शियल तौर पर बड़ी सफलता हासिल की। साथ ही, इसे क्रिटिक्स और अवॉर्ड ज्यूरी से भी भरपूर सराहना मिली। फिल्म को कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जिनमें सबसे खास था 63वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में अमिताभ बच्चन को मिला बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अमिताभ बच्चन-दीपिका पादुकोण स्टारर ‘Piku’ दोबारा सिनेमाघरों में देगी दस्तक, जानें रिलीज डेट

ट्रेंडिंग वीडियो