अमिताभ बच्चन का पैप्स पर फूटा गुस्सा, कहा- ऐ वीडियो मत निकालो, बंद करो…
Amitabh Bachchan got angry: फिल्मों में भले ही उन्हें एंग्री यंग मैन का टाइटल मिला हो, लेकिन रियल लाइफ में वे हमेशा शांत और विनम्र है। लेकिन पैप्स पर गुस्सा करते हुए इस वीडियों ने फैंस और फोटोग्राफरों दोनो को हैरान कर दिया, जिसमें…
Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन को गुस्से में देखना बहुत कम होता है। फिल्मों में भले ही उन्हें एंग्री यंग मैन का टाइटल मिला हो, लेकिन रियल लाइफ में वे हमेशा शांत और विनम्र ही नजर आए हैं। कभी-कभी ऐसा होता है कि सब्र टूट जाता है। हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने वाले है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें बिग बी एक फोटोग्राफर पर गुस्सा करते हुए दिख नजर आ रहे हैं। इस वीडियो ने फैंस और फोटोग्राफरों दोनो को हैरान कर दिया है।
बता दें कि ये तब हुआ जब अमिताभ बच्चन अपने घर ‘जलसा’ से बाहर आ रहे थे और उन्होंने सफेद रंग का कुर्ता-पजामा पहना हुआ था और शॉल लपेटा हुआ था। तभी एक पैपराजी ने उन्हें रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। कैमरा देखते ही अमिताभ नाराज हो गए और उससे बोले, ‘ऐ वीडियो मत निकालो, बंद करो इसे, ये क्या तरीका है”। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो को देखने के बाद कई फैंस का कमेंट्स
दरअसल ‘रेडिट’ पर इस वीडियो को देखने के बाद कई फैंस मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। जिसमें एक फैंस ने लिखा है कि, ‘सही कह रहे हैं, वीडियो मत निकालो नहीं तो अभी जया जी आकर कहेंगी कि इधर आओ और एक दे डालेंगी”। तो दूसरे ने लिखा कि “अच्छा है ये पहले ही वॉर्निंग दे रहे है, वरना जया जी रहती तो…समझते।” बता दें कि अमिताभ बच्चन को मीडिया और फैंस से काफी लगाव है। हर रविवार को वो खुद ही उनसे मिलने के लिए घर से बाहर निकलते हैं और विनम्रतापूर्वक सिर हिलाकर या हाथ जोड़कर अभिवादन करते हैं, लेकिन इस घटना के बाद ये बहस छिड़ गई है कि क्या ये था या बस एक सीमा लांघी गई थी, और कुछ लोगों का मानना है कि अमिताभ बच्चन को अपनी प्राइवेसी का हक है।