scriptअथिया शेट्टी ने दिखाई बेटी की पहली झलक, KL Rahul ने बताया नाम का मतलब | Athiya-Shetty-K-L-Rahul-daughter-first-photo-name-evaarah | Patrika News
बॉलीवुड

अथिया शेट्टी ने दिखाई बेटी की पहली झलक, KL Rahul ने बताया नाम का मतलब

Athiya Shetty And KL Rahul Daughter: सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने अपनी बेटी की पहली झलक आज सोशल मीडिया पर शेयर की। फोटो में के.एल. राहुल भी हैं। दोनों ने अपनी बेटी का नाम भी बताया है।

मुंबईApr 18, 2025 / 03:30 pm

Jaiprakash Gupta

Athiya-Shetty-K-L-Rahul-daughter-first-photo-name-evaarah

अथिया शेट्टी, केएल राहुल और उनकी बेटी

Athiya Shetty And KL Rahul Daughter Name: इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास दिन को और भी खास बना दिया उनकी पत्नी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने।

अथिया ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा पोस्ट शेयर करते हुए अपनी बेटी की पहली झलक दुनिया को दिखाई और साथ ही बेटी का नाम भी रिवील किया है। 
यह भी पढ़ें

कैंसर से लड़ रही Hina Khan हुईं इमोशनल, लेटेस्ट पोस्ट में लिखा- या रब मुझे माफ करना…

अथिया शेट्टी और के.एल. राहुल की बेटी का नाम

अधिया शेट्टी ने एक फोटो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा- “हमारी बेटी, हमारी सबकुछ। उनका नाम Evaarah / इवाराह है।” खास बात ये है इस फोटो का कैप्शन के.एल. राहुल ने दिया। इसी के साथ ही उन्होंने अपनी बेटी के नाम का मतलब भी बताया है।
के.एल. राहुल ने नाम का मतलब बताते हुए लिखा- ‘भगवान का दिया हुआ तोहफा’। जो फोटो शेयर की गई है उसमें के.एल. राहुल अपनी नन्ही परी इवाराह को सीने से लगाए हुए हैं। वहीं अथिया शेट्टी अपने पति और बेटी को बेहद प्यार से देखती नजर आ रही हैं। फोटो में एक प्यारी सी फैमिली की झलक दिखाई दे रही है। 
यह भी पढ़ें

कौन हैं सीमा सिंह, जिनकी बेटी की संगीत सेरेमनी में आए बॉलीवुड स्टार्स, बिहार से है गहरा नाता

सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़

इस प्यारे से नाम और उसके अर्थ ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया। उन्होंने इस फोटो पर दोनों को ढेरों शुभकामनाएं और बधाई संदेश भेजे हैं। एक ने लिखा- “कितना सुंदर नाम है” तो किसी ने कहा- “इवाराह, जैसे नाम में ही जादू हो।” क्रिकेट व बॉलीवुड से जुड़े सितारों ने भी पोस्ट पर हार्ट इमोजी से प्यार जताया।
यह भी पढ़ें

‘शाहरुख खान से ज्यादा बिजी हूं’, हेटर्स पर भड़के Anurag Kashyap, बताया क्यों छोड़ी मुंबई

पिछले साल शेयर की थी गुड न्यूज

पिछले साल नवंबर में अथिया और राहुल ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर साझा करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। नोट में लिखा था, “हमारा सुंदर आशीर्वाद जल्द ही आ रहा है, 2025।”

के.एल. राहुल और अथिया शेट्टी की शादी

जो लोग नहीं जानते, उनके लिए बता दें कि राहुल और अथिया की पहली मुलाकात जनवरी 2019 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी और वे तुरंत ही घुल-मिल गए। कई सालों तक डेटिंग करने के बाद इस जोड़े ने 2023 में शादी कर ली। उनकी शादी अथिया के पिता सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित फार्महाउस में हुई।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / अथिया शेट्टी ने दिखाई बेटी की पहली झलक, KL Rahul ने बताया नाम का मतलब

ट्रेंडिंग वीडियो