Badass Ravikumar Vs Loveyapa Box Office: हिमेश रेशमिया या जुनैद खान, पहले दिन कौन निकला बॉक्स का बादशाह?
Badass Ravikumar Vs Loveyapa Box Office: बॉक्स ऑफिस पर इस बार 2 फिल्में साथ रिलीज हुई हैं। एक है जुनैद खान की लवयापा और दूसरी है हिमेश रेशमिया की बैडएस रविकुमार। पहले दिन किस मूवी ने मारी बाजी, चलिए जानते हैं।
Badass Ravikumar Vs Loveyapa Box Office: इस शुक्रवार को दो बॉलीवुड मूवी रिलीज हुई। पहली रोमांटिक कॉमेडी लवयापा, जिसमें खुशी कपूर और जुनैद खान लीड रोल में हैं। दूसरी फेमस सिंगर एक्टर हिमेश रेशमिया की बैडएस रविकुमार। दोनों में से किसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस की बाजी मारी, चलिए आपको बताते हैं।
पहले बात करते हैं लवयापा की। पहले दिन ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को पाने के लिए संघर्ष करती दिखी। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन अपने सिर्फ 1.25 करोड़ रुपये कमाए। लवयापा में श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर, तन्विका पार्लिकर, किकू शारदा और आशुतोष राणा भी हैं। फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले हैं।
शायद यही वजह इसकी कमाई न होने की। इसे अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है। आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने नेटफ्लिक्स की फ़िल्म महाराज से अपने अभिनय की शुरुआत की थी।
बात करें हिमेश रेशमिया स्टारर फिल्म बैडस रविकुमार की तो इसने पहले दिन लगभग 2.75 करोड़ रुपये कमाए। इस मूवी में कीर्ति कुल्हारी, सौरभ सचदेवा, जॉनी लीवर, प्रभु देवा और सनी लियोन भी हैं। इसके निर्देशक कीथ गोम्स हैं। इनकी मूवी को ठीक-ठाक रिव्यू मिले हैं।
2020 में आई हैप्पी हार्डी एंड हीर के बाद ये हिमेश की पहली लीड रोल वाली मूवी है। इससे पहले उन्होंने आप का सुरूर, कर्ज़, तेरा सुरूर और द एक्सपोज जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।