scriptBhabiji Ghar Par Hai फेम आसिफ शेख को दोहरा झटका! तबीयत भी खराब, करीबी लेखक का भी निधन | Bhabiji-Ghar-Par-Fame-Hain-aasif-sheikh-health-update-wheelchair-mumbai | Patrika News
बॉलीवुड

Bhabiji Ghar Par Hai फेम आसिफ शेख को दोहरा झटका! तबीयत भी खराब, करीबी लेखक का भी निधन

‘भाभी जी घर पर हैं’ फेम एक्टर आसिफ शेख हाल ही में देहरादून में शो की शूटिंग के दौरान अचानक बेहोश हो गए थे। साथ ही उनके दोस्त और पंसदीदा लेखक का भी निधन हो गया है।

मुंबईMar 26, 2025 / 05:01 pm

Jaiprakash Gupta

Aasif Sheikh

Aasif Sheikh

Bhabiji Ghar Par Hain Tv Serial: टीवी के जाने-माने एक्टर आसिफ शेख, जो ‘भाभी जी घर पर हैं’ में विभूति नारायण का रोल निभाते हैं, की तबीयत हाल ही में खराब हो गई। देहरादून में शो की शूटिंग के दौरान वह अचानक बेहोश हो गए और चलना-फिरना भी मुश्किल हो गया।
इसी के साथ ही उनके दोस्त और पंसदीदा लेखक का भी निधन हो गया है। इस पर भी उन्होंने अपना दुख लोगों के साथ शेयर किया है।

यह भी पढ़ें

कैंसर से लड़ रही Hina Khan ने शेयर किया अपना दर्द, बोलीं- मां छुपकर रोती हैं, पापा होते तो…

अचानक बिगड़ी हालत

आसिफ शेख ने बताया कि उन्हें बहुत थकान हो रही थी और पीठ में तेज दर्द था। वो वैनिटी वैन में आराम करने चले गए थे। जब वो सेट पर लौटे, तो चलने में परेशानी होने लगी। मांसपेशियों में अजीब सा दर्द था। बाद में पता चला कि ये साइटिका पेन (Sciatica Pain) है।

आसिफ शेख को व्हीलचेयर पर लाया गया मुंबई

एक्टर ने बताया कि वो खुद के पैरों पर खड़े नहीं हो पा रहे थे, इसलिए व्हीलचेयर पर मुंबई वापस लाया गया। तब से अब तक वह बेड रेस्ट पर हैं और दवाइयों के सहारे ही उनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें

‘भाभी जी घर पर हैं’ के राइटर मनोज संतोषी का निधन, शिल्पा शिंदे ने लगाए डॉक्टर्स पर आरोप

स्टेरॉयड्स और दर्द की दवाइयों का सहारा

आसिफ शेख ने कहा- “अभी भी मुझे दर्द की दवाइयां और स्टेरॉयड लेने पड़ रहे हैं। जल्द ही MRI भी करवाना है। मैं धीरे-धीरे ठीक हो रहा हूं, लेकिन अभी भी पैर में काफी दर्द है। मैं ठीक से जमीन पर पैर भी नहीं रख पा रहा।”

आसिफ शेख ने मनोज संतोषी के निधन पर जताया दुख 

Bhabiji Ghar Par Hain Tv Serial
आसिफ शेख और मनोज संतोषी
आसिफ शेख ने शो के दिवंगत लेखक मनोज संतोषी को याद करते हुए भावुक बातें कही हैं। उन्होंने कहा- “मैंने बहुत अच्छा दोस्त खो दिया है। मनोज से मेरा रिश्ता कई साल पुराना था। वो एक बेहतरीन टैलेंट थे- एक शानदार लेखक और उतने ही अच्छे इंसान।”

‘यस बॉस’ शो से शुरू हुई दोस्ती

आसिफ शेख ने बताया कि उनकी और मनोज संतोषी की पहली मुलाकात टीवी शो ‘यस बॉस’ के दौरान हुई थी। तभी से दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग बन गई थी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Bhabiji Ghar Par Hai फेम आसिफ शेख को दोहरा झटका! तबीयत भी खराब, करीबी लेखक का भी निधन

ट्रेंडिंग वीडियो