38 साल बाद श्रीनगर में फिल्म की वापसी, BSF के साथ ‘ग्राउंड जीरो’ देख इमरान हाशमी क्या बोले?
Emraan Hashmi Ground Zero: 38 साल बाद श्रीनगर में किसी फिल्म का प्रीमियर हुआ। फिल्म थी ग्राउंड जीरो। बीएसएफ के जवानों ने इसे देखा, जानिए फिल्म के एक्टर ने इस बारे में क्या कहा।
Emraan Hashmi Ground Zero: अभिनेता इमरान हाशमी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ की श्रीनगर में स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जो कि पिछले 38 सालों में पहली रेड कार्पेट मूवी स्क्रीनिंग है। ये स्क्रीनिंग खासतौर पर BSF के जवानों और अधिकारियों के सम्मान में रखी गई थी।
इमरान हाशमी ने इस ऐतिहासिक मौके को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में साझा करते हुए लिखा-“ग्राउंड जीरो टचडाउन.. ऐतिहासिक दिन! श्रीनगर में 38 साल बाद पहली रेड कार्पेट मूवी स्क्रीनिंग, यह बीएसएफ के सम्मान में आयोजित एक स्पेशल स्क्रीनिंग है।”
स्क्रीनिंग के बाद इमरान हाशमी मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये श्रीनगर में सिनेमा की वापसी है। उन्होंने कहा- ‘मैं लोगों को कहना चाहता हूं कि यहां हालात पहले से काफी सुधरे हैं। मैं चाहूंगा कि और भी फिल्मों के प्रीमियर यहां हों और अधिक सिनेमाघर यहां खुलें। मैं चाहता हूं हमारे इस छोटे स्टेप को आप पूरी इंडस्ट्री तक फैलाएं, ताकी और अधिक रेड कार्पेट इवेंट यहां हों ’
ग्राउंड जीरो मूवी
फिल्म की कहानी
फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ की कहानी 13 दिसंबर 2001 के संसद हमले और उसके बाद हुए आतंकवाद विरोधी अभियान पर आधारित है। इमरान हाशमी इस फिल्म में बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे की भूमिका निभा रहे हैं, जिनकी दो साल लंबी जांच से हमले के मास्टरमाइंड गाज़ी बाबा का पर्दाफाश होता है।
गाजी बाबा, जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर और हरकत-उल-अंसार आतंकी संगठन का मुखिया था। उसे भारतीय संसद पर हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक बीएसएफ अधिकारी की लगन से देश के सबसे बड़े आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचाया जाता है।
ग्राउंड जीरो की रिलीज डेट
इस फिल्म का निर्देशन तेजस देओस्कर ने किया है और इसका निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने मिलकर किया है। फिल्म 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।