scriptBox Office Collection: क्या ₹100 करोड़ क्लब में पहुंचेगी सनी देओल की ‘जाट’? जानिए 7वें दिन का कलेक्शन | jaat-box-office-collection-day-7-sunny-deol-movie | Patrika News
बॉलीवुड

Box Office Collection: क्या ₹100 करोड़ क्लब में पहुंचेगी सनी देओल की ‘जाट’? जानिए 7वें दिन का कलेक्शन

Jaat Box Office Collection Day 7: सनी देओल की फिल्म जाट ने टिकट खिड़की पर उम्मीद से कम प्रदर्शन किया है। इसने सातवें दिन कितना कलेक्शन किया इसकी रिपोर्ट आ गई है। 

मुंबईApr 17, 2025 / 09:26 am

Jaiprakash Gupta

jaat-box-office-collection-day-7-sunny-deol-movie

जाट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Jaat Box Office Collection Day 7: बॉलीवुड स्टार सनी देओल की फिल्म जाट को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह था, लेकिन फिल्म की ओपनिंग कुछ फीकी रही। जहां उनकी पिछली ब्लॉकबस्टर गदर-2 ने तहलका मचा दिया था, वहीं जाट वैसा कमाल नहीं कर पाई।
इसे रिलीज हुए सात दिन हो चुके हैं और इसने सातवें दिन कितनी कमाई की इसकी रिपोर्ट आ गई है। सैकनिल्क के अनुसार, जाट ने 7 दिनों में भारत में 57.50 करोड़ रुपये की नेट कमाई की है।
यह भी पढ़ें

सोमवार को ‘जाट’ का लुढ़का कलेक्शन, 5 दिनों में बजट का आधा भी नहीं हुआ पूरा

डे वाइज ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

दिन कलेक्शन (करोड़ रुपये)
डे 19.5
डे 27
डे 39.75
डे 414
डे 57.25
डे 66
डे 74
टोटल कलेक्शन57.50

सनी देओल बोले ‘बॉक्स ऑफिस का प्रेशर महसूस होता है’

हाल ही में एक इंटरव्यू में सनी देओल ने बॉक्स ऑफिस नंबर पर बात की थी। उन्होंने कहा था-“मैंने जिंदगी में कभी प्रेशर नहीं लिया। लेकिन आजकल जमाना ऐसा है कि लोग जबरदस्ती प्रेशर दिला देते हैं! हर तरफ आंकड़ों की बातें होती हैं, जिससे घबराहट होती है।”

 क्या 100 करोड़ क्लब में पहुंचेगी जाट?

अब बड़ा सवाल है कि क्या जाट100 करोड़ रुपये कमा पाएगी? इसके लिए अगले कुछ दिन बहुत अहम होंगे। अगर फिल्म को वीकेंड में फिर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला, तो ये लक्ष्य हासिल हो सकता है।

‘केसरी 2’ से मिलेगी कड़ी टक्कर 

18 अप्रैल को अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘केसरी 2’ रिलीज हो रही है, जिससे ‘जाट’ को बॉक्स ऑफिस पर कड़ा कॉम्पिटिशन मिल सकता है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि सनी देओल की फिल्म टिक पाती है या नहीं।

‘जाट’ में नजर आ रहे ये दमदार कलाकार

फिल्म का निर्देशन साउथ इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने किया है। फिल्म में रेजिना कैसेंड्रा, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, राम्या कृष्णन, और जगपति बाबू जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Box Office Collection: क्या ₹100 करोड़ क्लब में पहुंचेगी सनी देओल की ‘जाट’? जानिए 7वें दिन का कलेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो