कंगना रनौत की फिल्म इमरजेसी हुई बैन (Kangana Ranaut Emergency Ban In Bangladesh)
कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 2 दिन बाद यानी 17 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। वहीं, फिल्म पर बांग्लादेश में बैन लगा दिया गया है। अब खबर आ रही है कि ये फिल्म बांग्लादेश में रिलीज नहीं होगी। इसकी वजह ये बताई जा रही है कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच राजनीतिक संबंध तनावपूर्ण बने हुए हैं। फिल्म को इसके कंटेंट के कारण नहीं सिर्फ देशों के बीच के तनाव के कारण बैन किया जा रहा है। वहीं, मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘बांग्लादेश में ‘इमरजेंसी’ की स्क्रीनिंग रोकने का फैसला भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा तनावपूर्ण संबंधों से जुड़ा है। यह भी पढ़ें