scriptभगवा फिर से लहराएगा, बहेंगी खून की नदियां, Kesari Chapter 2 का खूनी पोस्टर रिलीज | Kesari Chapter 2 Movie Release Date out Saffron will fly again rivers of blood will flow | Patrika News
बॉलीवुड

भगवा फिर से लहराएगा, बहेंगी खून की नदियां, Kesari Chapter 2 का खूनी पोस्टर रिलीज

Kesari Chapter 2 Latest Update: अक्षय कुमार स्टारर ‘केसरी चैप्टर 2’ की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। फिल्म में अनन्या पांडे और आर. माधवन भी नजर आएंगे।

मुंबईMar 22, 2025 / 02:38 pm

Saurabh Mall

Kesari Chapter 2

Kesari Chapter 2

Kesari Chapter 2 Movie Release Date: साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘केसरी’ ने लोगों के दिलों में देशभक्ति की दीप जला दी थी। ये फिल्म तब लोगों को खूब पसंद आई थी। लेकिन अब बारी है ‘केसरी चैप्टर 2’ की। जिसमें अक्षय कुमार देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आएंगे। ‘केसरी चैप्टर 2’ के टीजर की डेट मेकर्स ने एनाउंस कर दी है। साथ ही साथ ये भी बता दिया है कि ये फिल्म बड़े पर्दे पर कब देखने को मिलेगी।

‘केसरी चैप्टर 2’ की रिलीज डेट

अभिनेता अक्षय कुमार की देशभक्ति से लबरेज फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ की रिलीज डेट का खुलासा हो चुका है। अभिनेत्री अनन्या पांडे और आर. माधवन स्टारर फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अभिनेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दर्शकों को जानकारी दी। अक्षय ने इंस्टाग्राम पर अपकमिंग फिल्म का एक मोशन पोस्टर शेयर किया और बताया कि टीजर 24 मार्च को रिलीज होगा।
मोशन पोस्टर में खून से सनी ईंट की दीवार है, जिस पर गोलियों के निशान हैं और लिखा है “साहस में रंगी क्रांति…केसरी चैप्टर 2।” मोशन पोस्टर में गोलियों की तड़तड़ाहट सुनी जा सकती है।
अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा, “कुछ लड़ाइयां हथियारों से नहीं लड़ी जाती। ‘केसरी चैप्टर 2’ का टीजर 24 मार्च को आएगा। फिल्म 18 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।”

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान की बेटी सुहाना इस शख्स को कर रही हैं डेट! रेस्टोरेंट में डिनर करते हुईं स्पॉट

‘केसरी’ के छह साल पूरे होने का जश्न

अक्षय कुमार ने शुक्रवार को साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘केसरी’ के छह साल पूरे होने का जश्न मनाया था। अक्षय ने इंस्टाग्राम पर ‘केसरी’ की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिस पर लिखा था, “6 साल पहले… साहस की एक कहानी ने देश को झकझोर कर रख दिया था।”
इसमें आगे कहा गया, “हजारों अफगानों के खिलाफ 21 सिख। संख्या में कम, घिरे हुए लेकिन साहस के साथ आगे बढ़े और पराजित नहीं हुए। वे शेरों की तरह लड़े और लीजेंड बन गए। इतिहास ने एक अध्याय लिखा… अब, हम अगला बताते हैं। नई जंग उसी तपिश के साथ सामने होगा, भगवा फिर लहराएगा।”
Celebrating 6 years of Kesari
Celebrating 6 years of Kesari
पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “केसरी के 6 साल पूरे होने का जश्न। केसरी की भावना का जश्न। शुरू होने वाले एक नए अध्याय का जश्न।”

जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है ‘केसरी चैप्टर 2’

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा भी नजर आई थीं। ‘केसरी’ में सारागढ़ी किले की कहानी दर्शायी गई थी, जिसमें 1897 में ब्रिटिश भारतीय सेना की 36वीं सिख रेजिमेंट के 21 सिख सैनिकों ने 10 हजार अफगान सैनिकों को धूल चटा दी थी। इसमें अक्षय कुमार वीर बहादुर हवलदार ईशर सिंह की भूमिका में दिखे थे।
करण सिंह त्यागी के निर्देशन में तैयार ‘केसरी चैप्टर 2’ के मोशन पोस्टर के अनुसार यह जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनकही कहानी पर आधारित है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / भगवा फिर से लहराएगा, बहेंगी खून की नदियां, Kesari Chapter 2 का खूनी पोस्टर रिलीज

ट्रेंडिंग वीडियो