Maa Box Office Collection Day 5: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल काफी अरसे बाद बड़े पर्दे पर लौटी हैं। उनकी फिल्म मां जो 27 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। उसका कलेक्शन लगातार गिरता जा रहा है। जहां फिल्म ने वीकेंड पर शानदार कमाई से मेकर्स और फैंस को खुश किया था वहीं अब वीकडेज में इसका उल्टा होता दिखाई दे रहा है। सोमवार को कम कलेक्शन कर फिल्म का ग्राफ नीचे आ गया था अब मंगलवार को भी मां की नैया डूबती नजर आई। आइये जानते हैं रिलीज के पांचवें दिन मां ने क्या कलेक्शन किया है।
फिल्म मां का पांचवें दिन का कलेक्शन आया सामने (Maa Box Office Collection Day 5)
Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म मां ने अपनी ओपनिंग पर 4.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने रफ्तार पकड़ी और 6 करोड़ की कमाई कर डाली। तीसरे दिन रविवार को कलेक्शन उछला और 7 करोड़ रुपये फिल्म ने कमा लिए। वहीं, सोमवार को फिल्म की कमाई में गिरावट आई और चौथे दिन फिल्म 2.5 करोड़ रुपये ही कमा पाई। पांचवें दिन यानी मंगलवार को भी फिल्म की कमाई बेहद कम हुई है। फिल्म ने 1 जुलाई को 2.85 करोड़ रुपये का ही कारोबार किया है। अब फिल्म की कुल कमाई 23.00 करोड़ रुपये हो गई है।
मां की रफ्तार हुई वीकडेज पर कम (Kajol Film Maa Total Collection)
काजोल को इस फिल्म में एक मां के रूप में दिखाया गया है जो अपनी बेटी की रक्षा के लिए काली का रूप लेती हैं। उनका यह अवतार ऑडियंस को काफी पसंद आ रहा है। इस रोल में उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया था। फैंस सोशल मीडिया पर काजोल की परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं, इसके बावजूद फिल्म की कमाई बेहद कम होती जा रही हैं। फिल्म 5 दिन में 50 करोड़ के क्लब में एंट्री भी नहीं मार पाई है।
दिन
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Day 1
4.65 करोड़ रुपये
Day 2
6 करोड़ रुपये
Day 3
7 करोड़ रुपये
Day 4
2.5 करोड़ रुपये
Day 5
2.85 करोड़ रुपये
Total
23.00 करोड़ रुपये
फिल्म मां कर सकती है दूसरे वीकेंड कमाल (Maa Budget)
फिल्म मां का बजट 50 से 60 करोड़ रुपये के बीच बताया जा रहा है। इस हिसाब से इसका कनेक्शन काफी सुस्त रहा है, लेकिन एक बार बता दें, सिनेमाघरों में जिन फिल्मों से इसका मुकाबला है, उनके सामने काजोल की फिल्म मजबूती से टिकी हुई नजर आ रही है। फिल्म दूसरे वीकेंड का इंतजार कर रही हैं। वीकेंड आते-आते संभव है कि इसका कलेक्शन फिर रफ्तार पकड़ सकता है।