script54 साल की मनीषा कोइराला जल्द बनेंगी दुल्हन? नए जीवनसाथी के बारे में बताया सब | Manisha Koirala get Marriage after divorce heeramandi actress revealed soulmate details | Patrika News
बॉलीवुड

54 साल की मनीषा कोइराला जल्द बनेंगी दुल्हन? नए जीवनसाथी के बारे में बताया सब

Manisha Koirala Marriage: एक्ट्रेस मनीषा कोइराला दूसरी बार दुल्हन बनने के लिए तैयार हैं। उन्होंने अपने पार्टनर को लेकर कई बातें बताई हैं।

मुंबईMay 01, 2024 / 03:02 pm

Priyanka Dagar

मनीषा कोइराला जल्द बनेंगी दुल्हन

मनीषा कोइराला जल्द बनेंगी दुल्हन

Manisha Koirala Heeramandi: बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ओटीटी सीरीज हीरामंडी में अहम भूमिका निभा रही हैं। ये सीरीज आज यानी 1 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। मनीषा कोइराला ने काफी साल बाद अपनी दूसरी शादी को लेकर बात की है, उन्होंने बताया है कि वह दुल्हन बनने को तैयार है। मनीषा कोइराला बिजनेसमैन सम्राट दहल से तलाक और कैंसर से जंग जीतने के बाद नए सिरे से जिंदगी जीने का प्लान कर रही हैं। 

मनीषा कोइराला ने कैंसर को लेकर की बात ( Manisha Koirala Heeramandi)

मनीषा कोइराला ने एक इंटरव्यू में बताया, “मैंने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। कई लोग काफी खुशनसीब होते हैं जिन्हें लाइफ में कोई दिक्कत नहीं होती और शांति वाली जिंदगी जीते हैं। मुझे भी काफी चीजे एक्सपीरियंस करने को मिली हैं। मैं तलाक के दौरान स्ट्रांग रही थी और मैंने काफी मुश्किलों से कैंसर से जंग जीती है। मैं अपनी लाइफ को कभी ट्रॉमेटिक नहीं समझती। मैं अपनी जिंदगी से काफी कुछ सीखती हूं।”
यह भी पढ़ें
 

तलाक के बाद श्वेता तिवारी मुस्लिम एक्टर को कर रहीं डेट! दोनों में 10 साल का है फासला

मनीषा कोइराला ने आगे कहा- “मुझे लगता है कि हां मेरी लाइफ में कोई पार्टनर होना चाहिए। जिंदगी में एक साथी का होना काफी अच्छी बात है और मैं भी शादी करना चाहती हूं, लेकिन मैं उसका इंतजार करके अपना टाइम बर्बाद नहीं करना चाहती। जो मेरी किस्मत में लिखा है वह मुझे जरूर मिलेगा। भगवान जो करता है हमेशा अच्छा करता है और इस बात पर मुझे भरोसा भी है।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / 54 साल की मनीषा कोइराला जल्द बनेंगी दुल्हन? नए जीवनसाथी के बारे में बताया सब

ट्रेंडिंग वीडियो