scriptफिल्म बंद, लेकिन Monalisa का लेटेस्ट लुक इंटरनेट पर छाया, सामने आया वीडियो | monalisa-new-look-viral-amid-director-sanoj mishra-arrest-news | Patrika News
बॉलीवुड

फिल्म बंद, लेकिन Monalisa का लेटेस्ट लुक इंटरनेट पर छाया, सामने आया वीडियो

Monalisa New Look: महाकुंभ 2025 से वायरल हुईं मोनालिसा एक बार फिर सुर्खियों में छाईं हैं। इस बार उनका लेटेस्ट लुक वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। ये वीडियो तब आया है जब उनकी डेब्यू फिल्म पर बंद होने की तलवार लटकी है।

मुंबईApr 03, 2025 / 07:14 pm

Jaiprakash Gupta

Monalisa news

मोनालिसा न्यू लुक

Monalisa New Western Look: वायरल गर्ल मोनालिसा इन दिनों फिर से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। महाकुंभ 2025 के दौरान वायरल हुई तस्वीरों के बाद, उनकी नई तस्वीरों ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। इस बार वेस्टर्न लुक में नजर आईं हैं मोनालिसा।
दरअसल, अब तक ट्रेडिशनल और गाउन पहनने वाली मोनालिसा ने इस बार अपने वेस्टर्न लुक से सभी को चौंका दिया। जींस, टी-शर्ट और ब्लैक जैकेट में उनका ट्रेंडी अंदाज फैंस को खूब भा रहा है। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में वो कभी स्टाइलिश चश्मे के साथ तो कभी बिना चश्मे के नजर आईं।
यह भी पढ़ें

9 साल बाद पाकिस्तानी एक्टर का बॉलीवुड में कमबैक, ‘अबीर-गुलाल’ को लेकर हुआ बवाल

मोनालिसा के नए लुक पर फैंस के आए कमेंट्स

उनके नए लुक वाले वीडियो पर लोग कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा- “क्वीन ऑफ स्टाइल”, एक दूसरे ने लिखा- “हॉट एंड ब्यूटीफुल” और तीसरे शख्स ने लिखा- “फिल्मी हीरोइन लग रही हो”। हालांकि ये तस्वीरें कब की हैं, इस पर कोई जानकारी नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें

Monalisa का सनोज मिश्रा संग पुराना वीडियो वायरल, क्यों बार-बार देख रहे लोग?

मोनालिसा की डेब्यू फिल्म

डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को अपनी फिल्म ‘द मणिपुर डायरीज’ में बड़ा रोल दिया था। ये फिल्म मोनालिसा के करियर का टर्निंग पॉइंट मानी जा रही है। वहीं उन्हें मौका देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा को पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। एक महिला ने उन पर बलात्कार, मारपीट, जबरन गर्भपात और धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
अब मोनालिसा की डेब्यू फिल्म पर बंद होने की तलवार लटकती दिख रही है। मोनालिसा ने अब तक इस पूरे मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अब सवाल यह है कि क्या इस केस का असर मोनालिसा के करियर पर पड़ेगा?

Hindi News / Entertainment / Bollywood / फिल्म बंद, लेकिन Monalisa का लेटेस्ट लुक इंटरनेट पर छाया, सामने आया वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो