डायरेक्टर पर लगे थे ये आरोप

यह भी पढ़ें
Monalisa का सनोज मिश्रा संग पुराना वीडियो वायरल, क्यों बार-बार देख रहे लोग?
महिला ने कहा-”मैं द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर हूं। मैं सनातनी सनोज मिश्रा के साथ द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल में काम कर रही थी। फिल्म की शूटिंग होने के बाद लोगों ने मुझे बहुत भड़काया। इसी बीच महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा की एंट्री होती है। वह सनोज मिश्रा के साथ बहुत वायरल हो रही थी। लोगों ने उसकी झूठी फोटो भेजकर बहुत भड़काया।” यह भी पढ़ें
फिल्म बंद, लेकिन Monalisa का लेटेस्ट लुक इंटरनेट पर छाया, सामने आया वीडियो
महिला का कहना है कि उसने गुस्से में आकर ऐसा कर दिया था, लेकिन अब उसने कोर्ट में एफिडेविट देकर मुकदमा वापस लिया है। वहीं दूसरी तरफ इस केस के चलते मोनालिसा की डेब्यू फिल्म ‘द मणिपुर डायरीज’ पर भी बंद होने का खतरा मंडराने लगा। हालांकि, अब कंप्लेंट वापस होने से फिर से इस फिल्म के बनने की आंस जगी है।मोनालिसा की नई रील
ये गाना काफी फेमस हुआ था, इसमें रवीना टंडन और सैफ अली खान ने गजब की परफॉर्मेंस दी थी।