scriptमुमताज ने सालों बाद किये कई खुलासे, यश चोपड़ा को लेकर बोलीं- उनके और मेरे बीच… | Mumtaz revealed about her love story with Yash Chopra | Patrika News
बॉलीवुड

मुमताज ने सालों बाद किये कई खुलासे, यश चोपड़ा को लेकर बोलीं- उनके और मेरे बीच…

मुमताज ने एक साथ कई खुलासे किये हैं। उन्होंने प्यार-शादी और करियर के बारे में खुलकर बात की।

मुंबईMay 01, 2025 / 11:31 am

Saurabh Mall

Yash Chopra-Mumtaz

Yash Chopra-Mumtaz

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मुमताज ने चुप्पी तोड़ी है। 35 साल से ज्यादा समय से पर्दे से दूर रहने वाली एक्ट्रेस ने एक साथ कई खुलासे किये हैं। उन्होंने अपनी शादी, प्यार और करियर पर खुलकर बात की। आइए जानते हैं कि मुमताज ने पत्रकार विक्की लालवानी से बातचीत में क्या-क्या खुलासा किया।

दबाव के कारण एक्टिंग करियर छोड़ा

Mumtaz
Mumtaz
बातचीत के दौरान एक्ट्रेस मुमताज ने बताया कि उन्होंने अपनी मर्जी से नहीं बल्कि अपने ससुराल वालों के दबाव के कारण एक्टिंग करियर छोड़ा। जबकि मैं उस समय सबसे हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थी। उस जमाने में मेरी एक फिल्म का चार्ज 7.5 लाख रुपए होता था। फिर भी, जब ससुराल वालों कहा कि मैं काम नहीं कर सकती तो मैंने नौकरी छोड़ दी थी।
बता दें मुमताज ने 1974 में युगांडा के करोड़पति मयूर माधवानी से विवाह किया था, जिसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली और लंदन में बस गईं।

यश चोपड़ा के साथ रिलेशनशिप को लेकर क्या बोलीं एक्ट्रेस

Yash Chopra Mumtaz Love Story
Yash Chopra Mumtaz Love Story
मुमताज से जब पूछा गया कि क्या यह सच है कि यश चोपड़ा आपको पसंद करते थे और आपका पीछा करते थे, तो उन्होंने साफ तौर पर जवाब देते हुए कहा, “एक बार नहीं, उन्होंने शायद मुझसे हजार बार शादी के लिए कहा होगा। लेकिन मैं उनसे प्यार नहीं करती थी, तो भला मैं उनसे शादी कैसे कर सकती थी? उनके और मेरे बीच ऐसा कुछ था ही नहीं। उन्होंने कई बार मुझसे कहा था कि ‘ए मोटी, आई लव यू यार, मुझसे शादी कर लो।”
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मुझे यश चोपड़ा बतौर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर पसंद थे। लेकिन हमारा रिश्ता कभी उस दायरे से आगे नहीं बढ़ा। एक इंसान के तौर पर वो सबसे बेहतरीन लोगों में से एक थे। सेट पर हमेशा लोगों को हंसाते रहते थे। जब उनका निधन हुआ, तो मैं फूट-फूट कर रोई थी।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / मुमताज ने सालों बाद किये कई खुलासे, यश चोपड़ा को लेकर बोलीं- उनके और मेरे बीच…

ट्रेंडिंग वीडियो