scriptNatasha Stankovic ने अलेक्जेंडर के साथ शेयर किया वीडियो, लोग कमेंट में शेयर करने लगे हार्दिक पांड्या की GIF  | natasa-stankovic-new-post-with-rumored-boyfriend-Aleksandar-Alex-Ilic | Patrika News
बॉलीवुड

Natasha Stankovic ने अलेक्जेंडर के साथ शेयर किया वीडियो, लोग कमेंट में शेयर करने लगे हार्दिक पांड्या की GIF 

Natasha Stankovic New Post: हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। इसमें वो अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ दिख रही हैं। इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है।

मुंबईApr 10, 2025 / 02:02 pm

Jaiprakash Gupta

natasa-stankovic-new-post-with-rumored-boyfriend-Aleksandar-Alex-Ilic

नताशा और अलेक्जेंडर

Natasha Stankovic New Post: नताशा स्टेनकोविक ने अपनी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसने उनके फैंस को चौंका दिया है। इस वीडियो में वो अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड अलेक्जेंडर के साथ दिख रही हैं।
मगर वीडियो नहीं इसके कमेंट बॉक्स ने सोशल मीडिया पर खलबली सी मचा दी है। इसमें लोग हार्दिक की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

“विजय चाहिए?” सवाल सुनते ही भड़कीं तमन्ना भाटिया, जर्नलिस्ट को दिया मुंहतोड़ जवाब

नताशा स्टेनकोविक का लेटेस्ट पोस्ट

दरअसल, नताशा स्टेनकोविक ने अलेक्जेंडर एलेक्स एलिक के साथ जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो दोनों एक्सरसाइज करते दिख रहे हैं। ये एक नॉर्मल वीडियो था, लेकिन इसके कमेंट बॉक्स में लोगों ने हार्दिक पांड्या की जिफ शेयर करनी शुरू कर दीं।
इसमें हार्दिक कभी बैट लिए तो कभी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स को ऐसा लगता है कि हार्दिक पांड्या को नताशा ने धोखा दिया है। इसलिए वो ऐसी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। उन्हें ऐसा लग रहा है कि इसकी वजह अलेक्जेंडर ही हैं क्योंकि उनके नाम को कई बार उनके बेस्ट फ्रेंड अलेक्जेंडर एलेक्स से जोड़ा गया। 

नताशा और अलेक्जेंडर का रिश्ता 

वैसे न तो कभी नताशा और न ही अलेक्जेंडर किसी ने भी अभी ये नहीं कहा कि वो एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। मगर दोनों को अक्सर साथ देखा जाता रहा है। इसलिए लोग ये कयास लगाते रहते हैं कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है। मगर असलियत में ऐसा कुछ नहीं है।

हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद नताशा की जिंदगी

वहीं बात करें नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या की तो उन्होंने शादी के 4 साल बाद तलाक लेने का फैसला किया था। इस फैसले ने सभी को चौंका दिया था और दोनों ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी थी।
यह भी पढ़ें

हार्दिक से तलाक के महीनों बाद नताशा ने निर्णय पर किया पोस्ट, लिखा- आप अपनी जगह…

गोवा वेकेशन की तस्वीरें भी हुई वायरल 

दोनों का एक बेटा भी है। इसकी परवरिश नताशा कर रही हैं। वो फिलहाल नताशा के साथ ही रह रहा है और हार्दिक पांड्या से कभी-कभी मिलने जाता है। हाल ही में नताशा अपने बेटे अगस्त्य के साथ गोवा गई थीं। इस वेकेशन की तस्वीरें भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। इनमें वो अपने बेटे के साथ छुट्टियों को खूब इंजॉय करती दिखीं। 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Natasha Stankovic ने अलेक्जेंडर के साथ शेयर किया वीडियो, लोग कमेंट में शेयर करने लगे हार्दिक पांड्या की GIF 

ट्रेंडिंग वीडियो