scriptनेहा कक्कड़ ने बहन सोनू से की सुलह, भुलाए गिले शिकवे! फैमिली फोटो से मिला हिंट | Neha Kakkar share family photo ended all distances with sister Sonu kakkar spotted sibling together | Patrika News
बॉलीवुड

नेहा कक्कड़ ने बहन सोनू से की सुलह, भुलाए गिले शिकवे! फैमिली फोटो से मिला हिंट

Neha Kakkar Instagram: सोनू कक्कड़ ने अपनी बहन नेहा कक्कड़ और भाई टोनी से सारे रिश्ते खत्म कर लिए थे। लेकिन इसी बीच नेहा कक्कड़ ने परिवार की फोटो शेयर की है जिसे देख लगता है कि एक बार फिर परिवार में सब ठीक हो गया है।

मुंबईMay 18, 2025 / 02:17 pm

Priyanka Dagar

Neha Kakkar Share Family Photo

नेहा कक्कड़ ने की अपने परिवार की फोटो शेयर

Neha Kakkar Share Family Photo: बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसर, कुछ समय पहले सोनू कक्कड़ ने एक पोस्ट किया था इसमें उन्होंने अपनी बहन नेहा कक्कड़ और भाई टोनी कक्कड़ से रिश्ते खत्म होने की बात कही थी। उनके इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर पूरा कक्कड़ परिवार चर्चा का विषय बन गया था। इसी बीच कक्कड़ फैमिली की एक ऐसी फोटो सामने आई है, जिसे देख यह चर्चा होने लगी है कि क्या कड़वाहट भूल, फिर से कक्कड़ Siblings एक हो चुके हैं। इसमें सब खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

सोनू कक्कड़ और नेहा कक्कड़ में हुई सुलह (Neha Kakkar Share Family Photo)

सोनू कक्कड़ ने अपनी बहन नेहा और भाई टोनी से दूरी बना ली थी। लेकिन अब फिर से इस फोटो में सब साथ दिख रहें हैं और इस हैप्पी फैमिली पिक्चर को नेहा कक्कड़ ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। नेहा कक्कड़ के मम्मी और पापा की बीते दिन वेडिंग एनिवर्सरी थी। मम्मी-पापा के वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर ही पूरा कक्कड़ परिवार एक साथ नजर आया। सभी ने पार्टी में एक दूसरे पर खूब प्यार लुटाया। इसमें उनके मम्मी-पापा भी अपने बच्चों के साथ डांस करते नजर आए। 
यह भी पढ़ें

कौन हैं ज्योति मल्होत्रा? जिसे पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में किया गिरफ्तार

नेहा कक्कड़ ने की परिवार के साथ फोटो शेयर (Neha Kakkar Instagram)

नेहा कक्कड़ ने जो फोटो शेयर की है उसमें कई फोटोज हैं लेकिन जिस फोटो ने लोगों का ध्यान खींचा वह थी उनकी फैमिली फोटो। इस फोटो में नेहा कक्कड़, उनके मम्मी-पापा, भाई टोनी और साथ ही सोनू कक्कड़ भी मौजूद थी। सभी एक साथ हंस रहे हैं और पोज दे रहे हैं। इस फोटो के आने के बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शन भी आने शुरू हो गए। यूजर्स का कहना है कि लगता है पूरा कक्कड़ परिवार फिर एक हो गया है। 
Neha Kakkar Share Family Photo

सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे कमेंट

वहीं, कई यूजर्स ने कहा कि नेहा कक्कड़ और सोनू कक्कड़ में दूरियां दिखाई दे रही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि नेहा कक्कड़ जो अपने बहन भाई को खुद से ज्यादा प्यार करती हैं उन्होंने सोनू कक्कड़ के साथ एक भी फोटो नहीं ली। वह केवल अपने माता-पिता और पति और रिश्तेदारों के साथ मौज मस्ती करती नजर आईं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / नेहा कक्कड़ ने बहन सोनू से की सुलह, भुलाए गिले शिकवे! फैमिली फोटो से मिला हिंट

ट्रेंडिंग वीडियो