scriptPran Birth Anniversary: अमरीश पुरी नहीं ये एक्टर था बॉलीवुड का सबसे खतरनाक विलेन | Patrika News
बॉलीवुड

Pran Birth Anniversary: अमरीश पुरी नहीं ये एक्टर था बॉलीवुड का सबसे खतरनाक विलेन

Pran Birth Anniversary: खलनायक की बात हो और उसमें प्राण का नाम न आए ऐसा भला हो सकता है। प्राण की गिनती बॉलीवुड के सबसे खतरनाक विलेन में की जाती है। उनकी पुरानी फोटो और वीडियो देखने मात्र से ही आज भी लोग खौफजदा हो जाते हैं। चलिए इस खतरनाक विलेन के बारे में कुछ खास बात जानते हैं।

मुंबईFeb 12, 2025 / 07:58 am

Saurabh Mall

Pran Birth Anniversary

Pran Birth Anniversary

Pran 105 Birth Anniversary: बॉलीवुड में विलेन का किरदार निभाने वाले कई कलाकार हुए हैं, लेकिन जब बात सबसे खतरनाक और प्रभावशाली खलनायक की आती है, तो अमरीश पुरी और प्राण दोनों ही दिग्गज नाम हैं। लेकिन प्राण (Pran) 1950 से 1970 के दशक के बीच बॉलीवुड के सबसे खतरनाक विलेन माने जाते थे।
जिस देश में गंगा बहती है (1960), मधुमती (1958), राम और श्याम (1967) जैसी फिल्मों में उन्होंने बेहद डरावने और प्रभावशाली खलनायक की भूमिका निभाई। उनकी आंखों की एक्सप्रेशन, आवाज़, और चाल-ढाल ने उन्हें दर्शकों के लिए एक क्रूर विलेन बना दिया था। खास बात यह थी कि उनके नेगेटिव किरदार को काफी सराहा गया।
Pran 105 Birth Anniversary
Pran 105 Birth Anniversary

प्राण का पूरा नाम

हिंदी सिनेमा के सबसे खतरनाक विलेन में से एक रहे प्राण (Pran) को उनके 105वें बर्थडे (Pran 105 Birth Anniversary) पर याद किया जा रहा है। 12 फरवरी 1920 को पुरानी दिल्ली के बल्लीमारां में जन्मे इस एक्टर ने 350 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया और खूब नाम कमाया। उन्होंने 1967, 1969 और 1972 में फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता पुरस्कार और 1997 में फिल्मफेयर लाइफटाइम एचीवमेंट अवॉर्ड जीता।
लोग एक्टर का चेहरा देख आज भी बता देते हैं कि हां ये बॉलीवुड में विलेन का करिदार निभाते थे लेकिन एक्टर का नाम बहुत कम लोगों को पता है। दरअसल प्राण का पूरा नाम प्राण कृष्ण सिकंदर (Pran Krishna Sikandar) था। एक्टर की मृत्यु 12 जुलाई 2013 को मुंबई में हुआ था। लोग आज भी उन्हें याद करते हैं।
Pran-Amrish Puri
लेकिन आपकी राय में बॉलीवुड का सबसे खतरनाक विलेन कौन था– प्राण या अमरीश पुरी? सोचिएगा जरूर।

पत्नी के गहने तक बेचने पड़े थे

साल 1945 में प्राण की शादी शुक्ला हुई थी। दोनों खुश थे लेकिन भारत के विभाजन के बाद वह अपनी पत्नी शुक्ला के साथ मुंबई आ गए। तब उन्हें थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।
शुरुआती दिनों में उन्होंने ताज होटल में ठहरने का फैसला किया, लेकिन वहां का बिल इतना अधिक हो गया कि उसे चुकाने के लिए उन्हें अपनी पत्नी के गहने तक बेचने पड़े थे। आर्थिक संकट के चलते उन्हें एक सस्ते होटल में शिफ्ट होना पड़ा और वहां अपने खर्चों को संभालने के लिए छोटे-मोटे काम भी करने पड़े। रिपोर्ट्स की मानें तो उस दौरान उन्होंने रामलीला में काम करना शुरू कर दिया था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Pran Birth Anniversary: अमरीश पुरी नहीं ये एक्टर था बॉलीवुड का सबसे खतरनाक विलेन

ट्रेंडिंग वीडियो