scriptPushpa 2 Collection Day 18: ‘पुष्पा 2’ ने इतिहास रचते हुए तोड़ा 110 सालों का महारिकॉर्ड, तूफानी हुई कमाई | Pushpa 2 third sunday create history allu arjun break record 110 year old film and Baahubali | Patrika News
बॉलीवुड

Pushpa 2 Collection Day 18: ‘पुष्पा 2’ ने इतिहास रचते हुए तोड़ा 110 सालों का महारिकॉर्ड, तूफानी हुई कमाई

Pushpa 2 Box Office Collection Day 18: ‘पुष्पा 2’ के तीसरे संडे का कलेक्शन सामने आ गया है। अल्लू अर्जुन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वबंडर ला दिया है।

मुंबईDec 23, 2024 / 08:48 am

Priyanka Dagar

Pushpa 2 Box Office Collection Day 18

Pushpa 2 Box Office Collection Day 18

Pushpa 2 Collection Day 18: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 18 दिन हो चुके हैं और लगातार ये फिल्म महाकाय कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म की आंधी के आगे अब कोई भी फिल्म टीक नहीं पा रही है। ‘पुष्पा 2’ का क्रेज फैंस के बीच ऐसा है कि इस फिल्म ने बाहुबली (Baahubali) जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों जिनका रिकॉर्ड अब तक कोई मूवी नहीं तोड़ पाई उसे भी मिट्टी में मिला दिया है। ‘पुष्पा 2’ ने 7 साल बाद प्रभास की फिल्म बाहुबली के महा रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। ‘पुष्पा 2’ ने 110 साल के एक और रिकॉर्ड को ध्वस्त कर परचम फैला दिया है। ‘पुष्पा 2’ ने संडे को जो करिश्मा किया है वो कई सालों से कोई फिल्म करना तो दूर सोच भी नहीं पाई थी। आईये जानते हैं ‘पुष्पा 2’ ने नया रिकॉर्ड क्या बनाया है।

‘पुष्पा 2’ ने 18वें दिन रचा इतिहास (Pushpa 2 Box Office Collection Day 18)

‘पुष्पा 2’ का डायरेक्शन सुकुमार ने किया है। फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ साल 2021 में आई फिल्म ‘पुष्पा: द राइज़’ का सीक्वल है। इसके पहले पार्ट ने भी दुनिया भर में धमाल मचा दिया था, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि ‘पुष्पा 2’ एक ऐसी फिल्म साबित होगी तो हर बड़ी फिल्म जवान, पठान, बाहुबली और RRR जैसी धुआंधार कमाई करने वाली फिल्मों के सर से सारे रिकॉर्ड छिन कर नया इतिहास रचेगी। ‘पुष्पा 2’ ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में नंबर 1 पर अपना कब्जा कर लिया है। ‘पुष्पा 2’ भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म भी बन चुकी है। इसी वजह से फिल्म ने 110 साल का विशाल रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
यह भी पढ़ें

Gadar 3: सनी देओल की ‘गदर 3’ में विलेन होगा ये फेमस एक्टर? फैंस नाम सुनकर हुए हैरान

Pushpa 2 Box Office Collection Day 18

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने बनाया नया रिकॉर्ड (Pushpa 2 Record)

 ‘पुष्पा 2’ ने 18 दिनों में अब तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 1062.9 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। यही वजह है कि ये नंबर 1 की गद्दी पर आकर बैठ गई है। इससे पहले ये रिकॉर्ड 1913 में रिलीज हुई पहली भारतीय फिल्म “राजा हरिश्चंद्र” के पास था, वहीं अब ये रिकॉर्ड ‘पुष्पा 2’ के पास है। बता दें, ‘पुष्पा 2’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1600 करोड़ की तरफ बढ़ चुका है। वहीं, Sacnilk के आंकड़ों के हिसाब से ‘पुष्पा 2’ ने 18वें दिन 33 करोड़ का सुनामी कलेक्शन किया है और ये फिल्म क्रिसमस पर भी नया इतिहास रच सकती है और इतिहास के पन्नों में अपना नाम छपवा सकती है। ‘पुष्पा 2’ तेलुगू में 307.8 करोड़ रुपए, हिंदी में 679.65 करोड़, तमिल में 54.05 करोड़ रुपए, कन्नड़ में 7.36 करोड़ रुपए और मलयालम में 14.04 करोड़ रुपए कमाए हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Pushpa 2 Collection Day 18: ‘पुष्पा 2’ ने इतिहास रचते हुए तोड़ा 110 सालों का महारिकॉर्ड, तूफानी हुई कमाई

ट्रेंडिंग वीडियो