रेड 2 ने रविवार को किया इतने करोड़ का कलेक्शन (Raid 2 Box Office Collection Day 4)
रिपोर्ट्स की मानें तो 48 करोड़ के बजट में बनीं रेड 2 ने वर्ल्डवाइड 101 करोड़ की कमाई अपने नाम कर ली है। वहीं जल्द घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार सकती है। रेड 2 ने जहां ओपनिंग पर 19.25 करोड़ का कलेक्शन किया था तो वहीं, दूसरे दिन 12 करोड़ रुपये और तीसरे दिन शनिवार को 18 करोड़ रुपये कमाए थे। अब रविवार रिलीज के चौथे दिन यानी 4 मई को फिल्म ने 21.50 करोड़ का तूफानी कलेक्शन कर डाला है। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 70.75 करोड़ रुपये हो गया है।
रेड 2 ने की वीकेंड पर तूफानी कमाई (Raid 2 Weekend Collection)
‘रेड 2’ रिलीज के पहले दिन से ही नए-नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। रेड 2 साल 2018 में आई फिल्म रेड का सीक्वल है। अजय देवगन की वो फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और इसका दूसरा पार्ट भी सुपरहिट साबित हो रहा है। अब ये फिल्म अपने ओपनिंग वीकेंड पर साल 2025 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। कोई मोई की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2025 की ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ये टॉप 5 फिल्में हैं। छावा: 121.43 करोड़ सिकंदर: 86.4 करोड़ स्काई फोर्स: 73.20 करोड़ रेड 2: 70.50 करोड़ जाट: 40.62 करोड़