‘सिकंदर’ देख रहे फैन ने थिएटर में किया गैर कानूनी काम (Salman Khan Fan burn crackers inside theatres)
सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म सिकंदर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जैसे ही फिल्म रिलीज हुई उनके चाहने वाले थिएटर पहुंच गए। इसी बीच फैंस का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। इस वीडियो में कुछ फैंस ने जो सिकंदर देखने पहुंचे थे, ‘ए मेरी जोहरा जबीं’ गाने पर खुशी जताने के लिए सिनेमाघर के अंदर ही आतिशबाजी कर डाली। जिसकी वजह से वहां मौजूद लोग डर गए। इस आतिशबाजी से सिनेमाघर में अफरा-तफरी मच गई और कई लोगों ने इसे खतरनाक बताया। इस पूरी घटना का वायरल हो रहा है। लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं। यह वीडियो महाराष्ट्र के मालेगांव का एक थियेटर बताया जा रहा है। ये वीडियो 31 मार्च का है। इस घटना के बाद थिएटर मैनेजमेंट और स्थानीय प्रशासन ने सख्ती बरतने की बात कही है। यह भी पढ़ें