scriptVideo: अवॉर्ड फंक्शन में क्यों रो पड़ीं शनाया कपूर? विक्रांत मैसी से जुड़ा है इमोशनल पल | shanaya-kapoor-emotional-award-function-vikrant-massey | Patrika News
बॉलीवुड

Video: अवॉर्ड फंक्शन में क्यों रो पड़ीं शनाया कपूर? विक्रांत मैसी से जुड़ा है इमोशनल पल

Shanaya Kapoor News: एक्ट्रेस शनाया कपूर पहली बार अवॉर्ड फंक्शन में हुईं इमोशनल। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है। उनके साथ विक्रांत मैसी भी हैं।

मुंबईMay 19, 2025 / 10:30 am

Jaiprakash Gupta

shanaya-kapoor-emotional-award-function-vikrant-massey

शनाया कपूर

Shanaya Kapoor News: बॉलीवुड एक्ट्रेस शनाया कपूर ने हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में हिस्सा लिया। वहां पर उनकी पहली फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का टीजर दिखाया गया। ये देखकर शनाया बहुत इमोशनल हो गईं और उनकी आंखों से आंसू निकल आए।

संबंधित खबरें

विक्रांत मैसी ने क्या कहा जिससे रोने लगीं शनाया?

इस फंक्शन में विक्रांत मैसी भी स्टेज पर शनाया के साथ खड़े थे। उन्होंने कहा-“मुझे तुम पर गर्व है। तुम्हारे साथ काम करके बहुत अच्छा लगा। आगे भी मैं तुम्हारे साथ फिल्में करना चाहूंगा।”
यह भी पढ़ें

झरने के नीचे रोमांस करते नजर आए अक्षय कुमार, ‘भूत बंगला’ से BTS वीडियो वायरल

विक्रांत की ये बातें सुनकर शनाया की आंखों में आंसू आ गए और उन्होंने विक्रांत को गले लगा लिया। आपको बता दें कि शनाया कपूर फेमस एक्टर संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी हैं। वो भी एक स्टारकिड हैं जो बहुत जल्द फिल्मी पर्दे पर डेब्यू करने वाली हैं।

‘आंखों की गुस्ताखियां’ की कहानी  

ये फिल्म लेखक रस्किन बॉन्ड की कहानी ‘द आइज हैव इट’ पर बनी है। शनाया कपूर ने इसमें एक थिएटर आर्टिस्ट का रोल किया है। इसमें विक्रांत मैसी ने एक अंधे म्यूजिशियन का किरदार निभाया है। ये फिल्म जुलाई 2025 में रिलीज हो सकती है।

शनाया कपूर और विक्रांत मैसी के आने वाले प्रोजेक्ट्स

शनाया की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो इस मूवी के अलावा तू या मैं, जेसी इन दो फिल्मों में दिखाई देंगी। वहीं विक्रांत की अगली फिल्म होगी एक बायोपिक। इसमें वो श्री श्री रविशंकर का रोल निभा रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Video: अवॉर्ड फंक्शन में क्यों रो पड़ीं शनाया कपूर? विक्रांत मैसी से जुड़ा है इमोशनल पल

ट्रेंडिंग वीडियो