शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की फिर आई फैंस को याद (Shehnaaz Gill Sidharth Shukla)
माइंड रीडर और शहनाज का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल ने शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की यादों को एक बार फिर जिंदा कर दिया है। माइंड रीडर ने शहनाज से किसी खास का नाम सोचने को कहा। कुछ ही पल में माइंड रीडर ने अंदाजा लगाया कि उस नाम का पहला अक्षर ‘S’ और आखिरी अक्षर ‘A’ है। शहनाज यह सुनते ही चौंक गईं और भावुक हो गईं। वीडियो में उनकी मुस्कान में छिपे दर्द को फैंस ने महसूस किया। ‘सिडनाज’ के फैंस का मानना है कि शहनाज आज भी सिद्धार्थ शुक्ला को याद करती हैं। सिद्धार्थ का जाना शहनाज के लिए बेहद कठिन दौर साबित हुआ। उन्होंने खुद को संभालने में काफी समय लिया, लेकिन उनके प्रति सिद्धार्थ का प्यार और सम्मान हमेशा उनके चेहरे और बातों में झलकता है। सिद्धार्थ शुक्ला के बाद शहनाज ने बदली अपनी जिंदगी
सिद्धार्थ की यादों के साथ जी रही शहनाज अब अपने करियर में नई उड़ान भर रही हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म इक्क कुड़ी 2025 में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म उनके लिए खास है, क्योंकि शहनाज इसमें एक्टिंग के साथ-साथ प्रोड्यूसर की भूमिका भी निभा रही हैं। अमरजीत सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म जून 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।