ऋतिक रोशन की ‘War 2’ से डरे विवेक अग्निहोत्री! ‘द दिल्ली फाइल्स’ की रिलीज डेट टाली, जानें नई डेट
Vivek Agnihotri The Delhi Files:डीएनए को दिए इंटरव्यू में विवेक अग्निहोत्री ने पुष्टि की कि ‘द दिल्ली फाइल्स – बंगाल चैप्टर’ अब स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज नहीं होगी।
The Delhi Files update: विवेक रंजन अग्निहोत्री, जिन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ से पूरे देश में हलचल मचा दी थी, इस साल अपनी नई फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स- बंगाल चैप्टर’ लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म पहले 15 अगस्त 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है।
15 अगस्त को रिलीज होने पर ‘द दिल्ली फाइल्स’ का सीधा मुकाबला ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर बिग बजट फिल्म ‘वॉर 2’ से होना था। यह साल की सबसे बड़ी बॉक्स-ऑफिस टक्कर मानी जा रही थी। लेकिन अब विवेक अग्निहोत्री की फिल्म की डेट टलने से दोनों फिल्मों को नुकसान से बचाया जा सकेगा।
शूटिंग शेड्यूल में बाधा, बदली रिलीज डेट
एक चैनल को दिए इंटरव्यू में विवेक अग्निहोत्री ने कंफर्म की कि ‘द दिल्ली फाइल्स – बंगाल चैप्टर’ अब स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज नहीं होगी। उन्होंने बताया कि प्रोडक्शन डिजाइनर रजत पोद्दार के निधन के कारण फिल्म का शेड्यूल प्रभावित हुआ और सभी योजनाएं समय पर पूरी नहीं हो सकीं।
15 अगस्त के आसपास ही होगी रिलीज
निर्देशक ने बताया कि टीम फिल्म को समय पर पूरा करने की कोशिश में लगी हुई है। अगर फिल्म 15 अगस्त को नहीं भी आती, तो उससे बहुत ज्यादा देर नहीं होगी और यह आसपास की किसी तारीख को ही रिलीज की जाएगी।
स्टार्स से भरी पड़ी है फिल्म
‘द दिल्ली फाइल्स – बंगाल चैप्टर’ में पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हुई हिंसा को दिखाया जाएगा। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और पालोमी घोष अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
“अच्छी फिल्म कभी भी चलेगी” – विवेक अग्निहोत्री
अपनी फिल्म को लेकर आत्मविश्वास जताते हुए विवेक ने कहा, “हमारी फिल्म अच्छी है, और अच्छी फिल्म किसी भी डेट पर आए तो चलेगी ही। इसलिए रिलीज डेट से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता।”