कौन हैं एलेन्सियर ले लोपेज?
एलेन्सियर ले लोपेज साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता हैं। उन्होंने कई तमिल और मलयालम फिल्मों में काम किया है। 2024 में रिलीज हुई फिल्म वेट्टैयन में उन्होंने एक जज का रोल निभाया था। इस फिल्म को T. J. Gnanavel ने डायरेक्ट किया था। इसमें रजनीकांत ने एक पुलिस अधिकारी का किरदार और अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म से तमिल डेब्यू किये थे। यह फिल्म वर्ल्डवाइड 253 करोड़ रुपये की कमाई की थी।जज की भूमिका निभाने पर बोले लोपेज
फिल्म वेट्टैयन में एलेन्सियर ले लोपेज का रोल छोटा था, लेकिन उनके बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। उन्होंने बताया कि उनका सीन सिर्फ एक दिन में मुंबई में शूट होना था। उन्हें फ्लाइट टिकट और फाइव-स्टार होटल में ठहरने की व्यवस्था दी गई थी। इस सीन में उन्हें एक जज की कुर्सी पर बैठना था, जबकि सामने अमिताभ बच्चन और रजनीकांत थे।एक्टिंग देखकर हैरान हो गए
लोपेज ने कहा कि उन्होंने कॉलेज के दिनों में रजनीकांत को हेलीकॉप्टर के घूमते ब्लेड को दांतों से रोकते हुए देखा था। इसलिए वह उनके साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित थे। लेकिन जब उन्होंने फिल्म के सेट पर रजनीकांत की बॉडी लैंग्वेज देखी तो उन्हें समझ आया कि उनका स्टाइल कुछ अलग ही है।‘हम अलग तरह की फिल्मों के लिए बने हैं’
अभिनेता एलेन्सियर ने इंटरव्यू में कहा कि रजनीकांत और अमिताभ बच्चन जैसी एक्टिंग हमें नहीं आती है।उनकी जैसी बेहतरीन एक्टिंग करना उतना आसान नहीं। उन्होंने माना कि हम उस स्तर की एक्टिंग नहीं कर सकते, क्योंकि हमारी शैली अलग है।