scriptविराट कोहली- अनुष्का शर्मा की KISS वाली फोटो हुई वायरल, फोटोग्राफर ने किया बड़ा खुलासा | Virat Kohli Anushka Sharma kiss Photo viral wedding photographer said it is my favourite | Patrika News
बॉलीवुड

विराट कोहली- अनुष्का शर्मा की KISS वाली फोटो हुई वायरल, फोटोग्राफर ने किया बड़ा खुलासा

Virat Kohli- Anushka Sharma Photo: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की एक फोटो वायरल हो रही है। इसमें दोनों किस कर रहे हैं जिसे देख उनके फैंस भी काफी रोमांटिक हो रहे हैं।

मुंबईDec 27, 2024 / 02:54 pm

Priyanka Dagar

Virat Kohli Anushka Sharma

Virat Kohli Anushka Sharma

Virat Kohli- Anushka Sharma Photo: क्रिकेट और बॉलीवुड के पावर कपल कहे जाने वाले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अक्सर अपने बच्चों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार कपल खुद की एक फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। विराट और अनुष्का की एक किस करते फोटो सामने आई हैं। इस फोटो को लेकर उनके फोटोग्राफर ने एक बड़ा खुलासा भी किया है। कपल इस फोटो में काफी रोमांटिक दिख रहे हैं। फैंस इसे देखकर काफी खुश भी हो रहे हैं। उनका कहना है कि दोनों का प्यार ऐसे ही बना रहे।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की फोटो वायरल (Virat Kohli- Anushka Sharma Photo)

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने बच्चों के साथ लंदन शिफ्ट होने की प्लानिंग कर रहे हैं, वह अक्सर लंदन में घूमते हुए नजर आते रहते हैं। अब विराट और अनुष्का की ऐसे समय में फोटो वायरल हुई है। इसमें दोनों किस कर रहे हैं और यह कपल की शादी की तस्वीर है, कपल ने इटली मे 2017 में शादी की थी। कपल की कई फोटो सामने आई थीं जो फैंस को काफी पसंद भी आई थी। अब कई साल बाद उनकी वेडिंग फोटोग्राफर जोसेफ राधिक ने बताया कि शादी की तस्वीरों में उनकी फेवरेट फोटो कौन सी थी। उन्होंने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की एक फोटो शेयर की। इसमें विराट अनुष्का के माथे पर किस कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

सुहाना खान और अगस्त्य नंदा के प्यार पर लगी पक्की मुहर? दोनों की कई PHOTO हुई लीक

फोटोग्राफर ने विराट-अनुष्का की ली नैचुरल फोटो

जोसेफ ने Reddit के AMA सेशन में लोगों के कई सवालों के जवाब दिए और जब यूजर्स ने उनसे पूछा कि सबसे अच्छी फोटो कौन सी थी और इसके पीछे की स्टोरी क्या है? जोसेफ ने जवाब दिया, “यह अनुष्का-विराट की शादी के दिन की फोटो थी। ब्लैक एंड वाइट थी और विराट उनके माथे पर किस कर रहे थे। ये फोटो मेरी फेवरेट हैं साथ ही उन्होंने इसका खुलासा करते हुए कहा कि इस फोटो में उन दोनों ने पोज नहीं दिया था बल्कि वह नैचुरल थी। दोनों को पता भी नहीं था कि उनका प्यार हम कैमरे में कैप्चर कर लेंगे”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / विराट कोहली- अनुष्का शर्मा की KISS वाली फोटो हुई वायरल, फोटोग्राफर ने किया बड़ा खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो