युजवेंद्र चहल की शादी को लेकर सोच आई सामने (Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorced)
धनश्री का व्यहरार हर कोई जानता है और उनका चहल के लिए प्यार भी किसी से छुपा नहीं है। अब तलाक के 1 दिन बाद ही चहल की शादी को लेकर सोच सामने आई है। युजवेंद्र चहल का साल 2013 का एक एक्स से पोस्ट वायरल हो रहा है। यह पोस्ट शादी पर है। पोस्ट में साफ नजर आ रहा है कि वह शादी शब्द को बेहद खराब बता रहे है। पोस्ट के मुताबिक जब एक महिला शादी करती है तो वह अपने पति को गोद लेती है, जिसे एक बड़े हो चुके बच्चे के रूप में दिखाया जाता है, जिसे उसके माता-पिता अब संभाल नहीं सकते। इसलिए शादी कर देते हैं। चहल ने पोस्ट में लिखा, “’शादी एक काल्पनिक शब्द है जो बड़े हो चुके बच्चे को गोद लेने जैसा है जो अब अपने मां बाप से नहीं संभल रहा है।” यह भी पढ़ें
तलाक के बाद धनश्री ने पोस्ट में बताई अपनी और चहल की कहानी! मंगलसूत्र पहने आईं नजर
