scriptबदायूं में आग ने बरपाया कहर, सिलेंडर लीक होने से धू-धूकर जल उठी झोपड़ी, दो बच्चों की दर्दनाक मौत | Fire wreaked havoc in Badaun, a hut burned down due to leakage of cylinder, two children died a painful death | Patrika News
बदायूं

बदायूं में आग ने बरपाया कहर, सिलेंडर लीक होने से धू-धूकर जल उठी झोपड़ी, दो बच्चों की दर्दनाक मौत

गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। बदायूं जिले के कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव जिंसी नगला में गुरुवार दोपहर एक झोपड़ीनुमा घर में अचानक आग लग गई, जिससे दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।

बदायूंApr 03, 2025 / 05:11 pm

Prateek Pandey

budaun hut caught fire
हादसा करीब दोपहर 2 बजे हुआ, जब अलखराम का परिवार खेत से लौटकर घर पहुंचा। घर की महिलाएं रसोई में खाना बना रही थीं, तभी सिलेंडर लीकेज होने के कारण अचानक आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि घर के लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही झोपड़ी पूरी तरह आग की चपेट में आ गई। तेज धमाके के साथ गैस सिलेंडर फट गया, जिससे आग और विकराल हो गई।

दोनों बच्चों संग एक मवेशी की मौत

परिवार के बड़े सदस्य और महिलाएं किसी तरह जान बचाकर बाहर निकल आए, लेकिन अलखराम का छह वर्षीय नाती सुमित और उसका फुफेरा भाई दीपक आग में फंस गए। ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाने की भरसक कोशिश की, लेकिन जब तक लपटों पर काबू पाया गया, तब तक दोनों बच्चे जिंदा जल चुके थे। इस हादसे में एक मवेशी की भी जान चली गई।
यह भी पढ़ें

फरक्का एक्सप्रेस के सामने दो बच्चों को लेकर कूद गई मां, दोनों की मौत, महिला गंभीर

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अलखराम ने बताया कि उनके तीन बेटे हैं, जिनमें से दो दिल्ली में काम करते हैं और एक बेटा गांव में रहकर खेती करता है। करीब आठ दिन पहले उनकी बेटी ममता अपने बेटे दीपक के साथ मायके आई थी, लेकिन इस दर्दनाक घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Hindi News / Budaun / बदायूं में आग ने बरपाया कहर, सिलेंडर लीक होने से धू-धूकर जल उठी झोपड़ी, दो बच्चों की दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो