कैसे हुआ हादसा ?
फैक्ट्री ट्रायल चल रहा था। बॉयलर में गैस सिलेंडर लगाने के दौरान अधिक मात्रा में गैस का रिसाव होने की वजह से कुछ कर्मचारी बेहोश हो गए। इस इस फैक्ट्री का अभी ओपनिंग भी नहीं हुआ था। गैस रिसाव होने से कर्मचारियों की तबियत खराब होने लगी। गैस रिसाव के कारण दो कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि तीसरे कर्मचारी को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया।
मृतकों की हुई पहचान
गैस रिसाव के कारण गुलावठी क्षेत्र के बसाईच गांव के निवासी 21 वर्षीय सत्येंद्र, पुत्र गजेंद्र और मुरादाबाद के संभल के अंशुल चौहान और गिरीश बेहोश हो गए। उन्हें उपचार के लिए नोएडा के कैलाश अस्पताल से फॉर्टिस अस्पताल भेजा गया। यहां इलाज के दौरान सत्येंद्र और अंशुल चौहान की मौत हो गई। हादसे के बाद धरना पर बैठे कर्मचारी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सभी कर्मचारियों को सुरक्षित रूप से फैक्ट्री से बाहर निकाल लिया गया। वहीं, हादसे के बाद गुस्साए कर्मचारियों ने फैक्ट्री के बाहर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया।