scriptध्‍यान से देखिए इन महिलाओं को, पल भर में झपट लेती हैं चेन | Patrika News
बुलंदशहर

ध्‍यान से देखिए इन महिलाओं को, पल भर में झपट लेती हैं चेन

अनूपशहर पुलिस ने चेन झपटमार गिरोह के आठ सदस्‍यों को पकड़ा है

बुलंदशहरOct 26, 2018 / 12:49 pm

sharad asthana

Bulandshahr Police
1/4

बुलंदशहर पुलिस ने 6 महिलाओं समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Bulandshahr
2/4

पुलिस ने इनके पास से सोने व चांदी के जेवर, 16 हजार रुपये और एक चाकू भी पुलिस ने बरामद किया है।

Bulandshahr
3/4

गिरोह ने अभी कुछ दिन पहले बुलंदशहर के एक परिवार को अपना शिकार बनाया था।

Bulandshahr
4/4

गिरोह के सदस्‍य मेले में एक साथ रहते थे और धक्‍का-मुक्‍की करके महिला से चेन झपट लेते थे। किसी ने पकड़ लिया तो सब एकसाथ आकर उसे छुड़ा लेते थे। चेन छीन ली पुलिस को बताया तो वहां से पकड1 लिया गया पति-पत्‍नी का जोड़ा

Hindi News / Photo Gallery / Bulandshahr / ध्‍यान से देखिए इन महिलाओं को, पल भर में झपट लेती हैं चेन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.