scriptACB Action : एसडीएम का रीडर और दलाल 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार | Patrika News
बूंदी

ACB Action : एसडीएम का रीडर और दलाल 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

एसीबी की टोंक व भीलवाड़ा की टीम ने गुरुवार शाम को नैनवां उपखण्ड मजिस्ट्रेट [एसडीएम] के रीडर व उसके दलाल को पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

बूंदीMar 20, 2025 / 08:48 pm

Kamlesh Sharma

ACB Action
नैनवां (बूंदी)। एसीबी की टोंक व भीलवाड़ा की टीम ने गुरुवार शाम को नैनवां उपखण्ड मजिस्ट्रेट (एसडीएम) के रीडर व उसके दलाल को पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में लम्बित वाद में स्टे आदेश करवाने की एवज में रीडर ने यह राशि मांगी थी।

संबंधित खबरें

एसीबी के उप महानिरीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि टोंक इकाई को एक शिकायत मिली कि नैनवां उपखण्ड मजिस्ट्रेट का रीडर मारूति नंदन नागर परिवादी के लम्बित वाद में स्टे आदेश करवाने की एवज में पचास हजार रुपए रिश्वत राशि मांग रहा है। रिश्वत नहीं देने पर परिवादी को परेशान किया जा रहा है। इस पर टोंक में ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबरमल यादव और भीलवाड़ा के उप अधीक्षक पारसमल के नेतृत्व में टीम ने ट्रेप की कार्रवाई की।
रीडर मारूतीनंदन नागर ने परिवादी से यह राशि दलाल लक्ष्मीकांत खन्ना को देने को कहा। कार्यालय से थोड़ी दूर पर लक्ष्मीकांत ने यह राशि जैसे ली, वैसे ही ब्यूरो की टीम ने दोनों को धर दबोचा। रावत ने बताया कि लक्ष्मीकान्त निजी व्यक्ति है। वह उपखण्ड कार्यालय और मारूतिनंदन नागर के घर में सफाई का कार्य करता है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें

जोधपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, बीएड कॉलेज की लेक्चरर रिश्वत लेते गिरफ्तार

एसडीएम की भूमिका की होगी जांच

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबरमल यादव ने बताया कि रीडर ने परिवादी से उपखण्ड मजिस्ट्रेट प्रीति मीणा के नाम से रिश्वत मांगी थी। इस मामले में उपखण्ड मजिस्ट्रेट की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

Hindi News / Bundi / ACB Action : एसडीएम का रीडर और दलाल 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो