scriptसोने चांदी के आभूषण व डेढ़ लाख रुपए चोरी, प्राथमिकी सौंपी | Patrika News
बूंदी

सोने चांदी के आभूषण व डेढ़ लाख रुपए चोरी, प्राथमिकी सौंपी

शहर के वार्ड संख्या आठ में स्थित एक मकान में से चोर गुरुवार रात को लाखों रुपए के सोने, चांदी के जेवर व डेढ़ लाख रुपए नकदी निकाल कर ले गए। चोर भगवान के चांदी के नेत्र भी ले गए।

बूंदीJul 12, 2025 / 04:15 pm

Narendra Agarwal

सोने चांदी के आभूषण व डेढ़ लाख रुपए चोरी, प्राथमिकी सौंपी

चोरी के बाद बिखरा सामान

केशवरायपाटन . शहर के वार्ड संख्या आठ में स्थित एक मकान में से चोर गुरुवार रात को लाखों रुपए के सोने, चांदी के जेवर व डेढ़ लाख रुपए नकदी निकाल कर ले गए। चोर भगवान के चांदी के नेत्र भी ले गए।
केशव मंदिर के पास वाले मोहल्ले में रहने वाले हरिश शर्मा ने बताया कि रात को उसके परिवार के सदस्य मुख्य गेट पर ताला लगा कर सो रहे थे। मकान के अन्दर वाले कमरे में चोर किवाड़ खोल कर अंदर घुस गए। चोर लोहे के बक्से में रखे डेढ़ लाख नकद, भगवान राजराजेश्वर महादेव के चांदी के नेत्र, सोने के दो हार, दो सोने की अंगूठियां, मंगलसूत्र, सोने के लोकिट, नथ, बच्चों के चार चांदी के कड़े, चांदी की पायल तीन, बिछिया 6, कणकती, चांदी की चुडियां, सोने के पाटलिय, चांदी के सिक्के, एक हजार का चांदी का नोट सहित अन्य सामान निकाल कर ले गए। शर्मा ने बताया कि चोर उपर से छत के ओर से घर में घुसकर आए हैं। सभी गहरी नींद में होने से चोरी की जानकारी सुबह मिली। सामान बिखरे हुए थे। इस बारे में थाना प्रभारी हंसराज मीणा ने बताया कि चोरी की जांच करवाई जा रही है।
हत्या का प्रयास करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार
बूंदी .
सदर थाना पुलिस ने गंभीर मारपीट कर हत्या का प्रयास करने के दर्ज प्रकरण में फरार चल रहे 2 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। सीआई रमेशचंद आर्य ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी के पीछे रहने वाले जावेद ने रिपोर्ट दी कि 13 मई की रात के समय करीब 11 बजे वो उसका मित्र फिरोज खान रामगंजबालाजी होटल में किसी से मिलने गए थे। वापस आए तो सलीम पच्चीस, समीर, अल्ताफ काणा व अन्य व्यक्ति कार से आए और मारपीट करना शुरु कर दिया। अल्ताफ काणा ने मेरे दायी जांघ में व फिरोज खान के कमर में बांयी तरफ चाकू मार दिया। इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। गठित पुलिस टीम ने मामले में फरार चल रहे कोतवाली थाना क्षेत्र के महावीर कॉलोनी निवासी आरोपी अल्ताफ काणा व समीर को गिरफ्तार किया है। मामले में अनुसंधान जारी है।

Hindi News / Bundi / सोने चांदी के आभूषण व डेढ़ लाख रुपए चोरी, प्राथमिकी सौंपी

ट्रेंडिंग वीडियो