बूंदी . सदर थाना पुलिस ने गंभीर मारपीट कर हत्या का प्रयास करने के दर्ज प्रकरण में फरार चल रहे 2 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। सीआई रमेशचंद आर्य ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी के पीछे रहने वाले जावेद ने रिपोर्ट दी कि 13 मई की रात के समय करीब 11 बजे वो उसका मित्र फिरोज खान रामगंजबालाजी होटल में किसी से मिलने गए थे। वापस आए तो सलीम पच्चीस, समीर, अल्ताफ काणा व अन्य व्यक्ति कार से आए और मारपीट करना शुरु कर दिया। अल्ताफ काणा ने मेरे दायी जांघ में व फिरोज खान के कमर में बांयी तरफ चाकू मार दिया। इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। गठित पुलिस टीम ने मामले में फरार चल रहे कोतवाली थाना क्षेत्र के महावीर कॉलोनी निवासी आरोपी अल्ताफ काणा व समीर को गिरफ्तार किया है। मामले में अनुसंधान जारी है।