scriptनया फोन नहीं दिलाया तो नाराज पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, डेढ़ साल की बेटी के साथ दे दी जान | Married woman with her daughter jumps into a mine in Bundi and dies | Patrika News
बूंदी

नया फोन नहीं दिलाया तो नाराज पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, डेढ़ साल की बेटी के साथ दे दी जान

बूंदी जिले के गरडदा गांव में एक खदान में बुधवार रात को विवाहिता व उसकी 14 माह की बेटी का शव मिला है। गुरुवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर दोनों शव परिजनों को सौंप दिए।

बूंदीMay 01, 2025 / 09:11 pm

Kamlesh Sharma

बूंदी। जिले के गरडदा गांव में एक खदान में बुधवार रात को विवाहिता व उसकी 14 माह की बेटी का शव मिला है। गुरुवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर दोनों शव परिजनों को सौंप दिए।
पुलिस ने बताया कि बुधवार रात को ग्रामीणों से सूचना मिली कि एक खदान में भरे हुए पानी में एक महिला व एक बच्ची पड़ी हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची। तथा दोनों को बाहर निकलवाया। दोनों की मौत हो चुकी थी। उनकी पहचान मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के राजपुरा गांव निवासी के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि मध्य प्रदेश निवासी कैलाश भील अपने परिवार के साथ 6 माह पहले गरडदा गांव में मजदूरी करने के लिए आया था। 24 अप्रेल को उसकी पत्नी विनीता (28) अपनी 14 माह की बेटी को लेकर घर से निकल गई। थाने में इसकी गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई गई है।

मोबाइल को लेकर हुई थी बहस

नमाना पुलिस ने बताया कि मृतका विनिता व उसके पति कैलाश के बीच कुछ दिन पहले नया मोबाइल दिलाए जाने को लेकर बहस हुई थी। विनीता ने अपने पति कैलाश को नया मोबाइल फोन दिलाने को कहा था। कैलाश ने कुछ दिन मजदूरी करके बाद में रकम आने पर विनिता को मोबाइल दिलाने की बात कही थी, लेकिन विनिता ने उसी दिन मोबाइल लेने की जिद्दी करने लगी। मोबाइल नहीं दिलाने से खपा होकर अपनी बेटी के साथ घर से निकल गई, जिनका बुधवार रात को एक खदान में भरे पानी में मिला।
यह भी पढ़ें

विवाहिता से अवैध संबंध पर युवक की हत्या, पति ने दो साथियों के साथ मिलकर ऐसे रची साजिश, तीन गिरफ्तार

नमाना थाना अधिकारी धर्माराम ने बताया कि गरडदा में पानी से भरी एक खदान में मां बेटी का शव मिला है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। मृतका के भाई ने पुलिस को रिपोर्ट दी है, जिसमें किसी पर संदेह नहीं जताया है। पुलिस को मिली रिपोर्ट के आधार पर मर्ग में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Bundi / नया फोन नहीं दिलाया तो नाराज पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, डेढ़ साल की बेटी के साथ दे दी जान

ट्रेंडिंग वीडियो